जयपुर. जिले के कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला से प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और विदेश में भी परचम लहराया है. कला के विभिन्न आयामों के जरिए कलाकार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं. कला के माध्यम से ही कलाकार अपने भावों को व्यक्त करता है. गुलाबी शहर के मूर्तिकार महावीर भारती राजस्थान के रणबांकुरों की प्रतिमा बनाकर देशभक्ति का परिचय दे रहे हैं. मूर्तिकार महावीर भारती ने पुलवामा में शहीद जवानों की प्रतिमाएं भी तैयार की है, जो उनकी पुण्यतिथि पर उनके परिवार को भेंट करेंगे.
मूर्तिकार महावीर भारती ने प्रदेश के शहीद रोहिताश लांबा, जीतरमल, भागीरथ सिंह और हेमराज मीणा की मेटल्स में मूर्तियां बनाई है. शहीदों की प्रतिमाओं को उनके परिवार को भेंट करेंगे. इसके अलावा महावीर भारती की बनाई गई प्रतिमाएं देश के कोने कोने में नजर आने वाली है.
पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल पास, जयपुर में शरणार्थियों ने मनाया जश्न
आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई महाराणा प्रताप की प्रतिमा राम की जन्मभूमि की शोभा बढ़ाती नजर आएगी. महाराणा प्रताप की प्रतिमा को अयोध्या में स्थापित किया जाएगा, जो कि राजस्थान के लिए भी गर्व का विषय है. वहीं महावीर भारती ने राजस्थान की सबसे बड़ी मैटल की 21 फीट की तलवार बनाई है, जो बिहार के योद्धा वीर कुंवर सिंह की याद में स्थापित की जाएगी.
इस तलवार को देखने वाले जहां वीर कुंवर सिंह के शौर्य को बयां करेंगे तो वहीं राजस्थान के कलाकार की अद्भुत कारीगरी भी याद दिलाती रहेगी. महावीर भारती ने महात्मा गांधी, विवेकानंद अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेयी सहित देश की महान विभूतियों की प्रतिमा बनाकर समय-समय पर अपनी मूर्ति कला का प्रदर्शन किया है.