ETV Bharat / city

UG Admission: महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी, इतने अंक वालों को मिला प्रवेश

राजस्थान विश्वविद्यालय में यूजी कोर्स करने के लिए एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई (RU UG Cut off List 2022) है. पहली लिस्ट में जनरल कैटेगिरी की सबसे ज्यादा कट ऑफ 98.80 प्रतिशत अंक रही.

Maharaja College Cut Off List 2022 released, check the percentage of marks
महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी, इतने अंक वालों को मिला प्रवेश
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 11:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत गुरुवार को सरकारी कॉलेजों में यूजी प्रवेश के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. महाराजा कॉलेज, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में यूजी कोर्स के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है.

महाराजा कॉलेज में यूजी एडमिशन के लिए जारी की गई पहली कट ऑफ लिस्ट (Maharaja College Cut Off List 2022) में मैथ्स की कट ऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 96.80, ओबीसी के लिए 94.60, एससी के लिए 91.60, एसटी के लिए 92.60, ईडब्ल्यूएस के लिए 92.80, एमबीसी के लिए 92.60 और दिव्यांग जनों के लिए 64.60 प्रतिशत रही. साइंस बायो में जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 94.80, ओबीसी के लिए 90.80, एससी कैटेगरी के लिए 88.60, एसटी के लिए 87.00, ईडब्ल्यूएस के लिए 89.50, एमबीसी कैटेगरी के लिए 87.20 और दिव्यांग जनों के लिए 60.20 प्रतिशत रही.

पढ़ें: RU में स्नातकोत्तर की 3400 सीटों पर प्रवेश के लिए पहली वरीयता सूची जारी, 2 दिन होगी दस्तावेजों की जांच

मैथ्स ऑनर्स में जनरल कैटेगरी के लिए 98.80, ओबीसी के लिए 97.00, एससी कैटेगरी के लिए 94.00, एसटी कैटेगरी के लिए 95.60, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 95.40, एमबीसी कैटेगरी के लिए 92.60 और दिव्यांग जनों के लिए 89.40 प्रतिशत रही. फिजिक्स ऑनर्स जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 98.80, ओबीसी के लिए 97.40, एससी कैटेगरी के लिए 92.40, एसटी कैटेगरी के लिए 94.20, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 97.80, एमबीसी कैटेगरी के लिए 98.40 और दिव्यांग जनों के लिए 73.60 प्रतिशत रही.

पढ़ें: जयपुर : बुधवार को जारी होगी कटऑफ लिस्ट, इकोनॉमिक वीकर सेक्शन को लेकर अब तक कोई गाइडलाइन नहीं

केमिस्ट्री ऑनर्स जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 95.80, ओबीसी के लिए 92.60, एससी कैटेगरी के लिए 85.60, एसटी कैटेगरी के लिए 84.20, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 92.20, एमबीसी कैटेगरी के लिए 92.60 और दिव्यांग जनों के लिए 73.30 प्रतिशत रही. जूलॉजी ऑनर्स जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 96.40, ओबीसी के लिए 93.80, एससी कैटेगरी के लिए 89.40, एसटी कैटेगरी के लिए 92.00, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 89.40, एमबीसी कैटेगरी के लिए 96.20 और दिव्यांग जनों के लिए 88.40 प्रतिशत रही.

पढ़ें: RU से जुड़े सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी

बॉटनी ऑनर्स जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 92.80, ओबीसी के लिए 89.60, एससी कैटेगरी के लिए 85.20, एसटी कैटेगरी के लिए 79.00, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 85.20, एमबीसी कैटेगरी के लिए 82.20 और दिव्यांग जनों के लिए 74.00 प्रतिशत रही. बीसीए जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 94.80, ओबीसी के लिए 92.20, एससी कैटेगरी के लिए 86.80, एसटी कैटेगरी के लिए 79.20, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 90.20, एमबीसी कैटेगरी के लिए 87.40 और दिव्यांग जनों के लिए 56.00 प्रतिशत रही.

राजस्थान कॉलेज की बात करें तो पहली कट ऑफ लिस्ट (Rajasthan college admission list 2022) में आरबीएसई कैटेगरी के लिए जनरल की 93.80, ओबीसी के लिए 93.60, ईडब्ल्यूएस के लिए 88.60, एमबीसी के लिए 88.60, एससी के लिए 88.40 और एसटी कैटेगरी के लिए 89.20 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है. जबकि सीबीएससी कैटेगरी के लिए जनरल की 93.80 ओबीसी के लिए 91.60 ईडब्ल्यूएस के लिए 90.20 एमबीसी के लिए 90.20 एससी के लिए 88.40 और एसटी कैटेगरी के लिए 90.40 प्रतिशत कट ऑफ रही है.

जबकि कॉमर्स कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट की बात करें (Commerce college admission list 2022) तो बीकॉम पास कोर्स के लिए जनरल 89.40, ओबीसी 73, एससी 42.40, एसटी 48.40, एसबीसी/एमबीसी 45.40, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 67.20 प्रतिशत कट ऑफ रही है. बीबीए की बात करें तो जनरल 92, ओबीसी 85, एससी 70.80, एसटी 61, एसबीसी/ एमबीसी 72.80 और ईडब्ल्यूएस के लिए 84.20 प्रतिशत कट ऑफ रही है.

पढ़ें: PTET परीक्षा 2020 संपन्न, अभ्यर्थियों ने कहा-पेपर आसान आने से कट ऑफ ज्यादा जाने की उम्मीद

बीसीए की बात करें तो जनरल 89.40, ओबीसी 84.80, एससी 78.40, एसटी 64.20, एसबीसी/एमबीसी 65, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 83.20 प्रतिशत कट ऑफ रही है. बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी में जनरल की 93.80, ओबीसी 80.60, एससी 54.80, एसटी 58.40, एसबीसी/एमबीसी 71.60 और ईडब्ल्यूएस के लिए 90 प्रतिशत कट ऑफ रही. बीकॉम ऑनर्स बीएडीएम में जनरल के लिए 90.80, ओबीसी 80.40, एससी 48.80, एसटी 50.60, एसबीसी/एमबीसी 49, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 73 प्रतिशत कट ऑफ रही. बीकॉम ऑनर्स ईएएफएम के लिए जनरल की 88.60, ओबीसी 65.20, एससी 50, एसटी 77.20, एसबीसी/एमबीसी 72.40 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 67.80 प्रतिशत कट ऑफ रही.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत गुरुवार को सरकारी कॉलेजों में यूजी प्रवेश के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. महाराजा कॉलेज, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में यूजी कोर्स के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है.

महाराजा कॉलेज में यूजी एडमिशन के लिए जारी की गई पहली कट ऑफ लिस्ट (Maharaja College Cut Off List 2022) में मैथ्स की कट ऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 96.80, ओबीसी के लिए 94.60, एससी के लिए 91.60, एसटी के लिए 92.60, ईडब्ल्यूएस के लिए 92.80, एमबीसी के लिए 92.60 और दिव्यांग जनों के लिए 64.60 प्रतिशत रही. साइंस बायो में जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 94.80, ओबीसी के लिए 90.80, एससी कैटेगरी के लिए 88.60, एसटी के लिए 87.00, ईडब्ल्यूएस के लिए 89.50, एमबीसी कैटेगरी के लिए 87.20 और दिव्यांग जनों के लिए 60.20 प्रतिशत रही.

पढ़ें: RU में स्नातकोत्तर की 3400 सीटों पर प्रवेश के लिए पहली वरीयता सूची जारी, 2 दिन होगी दस्तावेजों की जांच

मैथ्स ऑनर्स में जनरल कैटेगरी के लिए 98.80, ओबीसी के लिए 97.00, एससी कैटेगरी के लिए 94.00, एसटी कैटेगरी के लिए 95.60, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 95.40, एमबीसी कैटेगरी के लिए 92.60 और दिव्यांग जनों के लिए 89.40 प्रतिशत रही. फिजिक्स ऑनर्स जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 98.80, ओबीसी के लिए 97.40, एससी कैटेगरी के लिए 92.40, एसटी कैटेगरी के लिए 94.20, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 97.80, एमबीसी कैटेगरी के लिए 98.40 और दिव्यांग जनों के लिए 73.60 प्रतिशत रही.

पढ़ें: जयपुर : बुधवार को जारी होगी कटऑफ लिस्ट, इकोनॉमिक वीकर सेक्शन को लेकर अब तक कोई गाइडलाइन नहीं

केमिस्ट्री ऑनर्स जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 95.80, ओबीसी के लिए 92.60, एससी कैटेगरी के लिए 85.60, एसटी कैटेगरी के लिए 84.20, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 92.20, एमबीसी कैटेगरी के लिए 92.60 और दिव्यांग जनों के लिए 73.30 प्रतिशत रही. जूलॉजी ऑनर्स जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 96.40, ओबीसी के लिए 93.80, एससी कैटेगरी के लिए 89.40, एसटी कैटेगरी के लिए 92.00, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 89.40, एमबीसी कैटेगरी के लिए 96.20 और दिव्यांग जनों के लिए 88.40 प्रतिशत रही.

पढ़ें: RU से जुड़े सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी

बॉटनी ऑनर्स जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 92.80, ओबीसी के लिए 89.60, एससी कैटेगरी के लिए 85.20, एसटी कैटेगरी के लिए 79.00, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 85.20, एमबीसी कैटेगरी के लिए 82.20 और दिव्यांग जनों के लिए 74.00 प्रतिशत रही. बीसीए जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 94.80, ओबीसी के लिए 92.20, एससी कैटेगरी के लिए 86.80, एसटी कैटेगरी के लिए 79.20, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 90.20, एमबीसी कैटेगरी के लिए 87.40 और दिव्यांग जनों के लिए 56.00 प्रतिशत रही.

राजस्थान कॉलेज की बात करें तो पहली कट ऑफ लिस्ट (Rajasthan college admission list 2022) में आरबीएसई कैटेगरी के लिए जनरल की 93.80, ओबीसी के लिए 93.60, ईडब्ल्यूएस के लिए 88.60, एमबीसी के लिए 88.60, एससी के लिए 88.40 और एसटी कैटेगरी के लिए 89.20 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है. जबकि सीबीएससी कैटेगरी के लिए जनरल की 93.80 ओबीसी के लिए 91.60 ईडब्ल्यूएस के लिए 90.20 एमबीसी के लिए 90.20 एससी के लिए 88.40 और एसटी कैटेगरी के लिए 90.40 प्रतिशत कट ऑफ रही है.

जबकि कॉमर्स कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट की बात करें (Commerce college admission list 2022) तो बीकॉम पास कोर्स के लिए जनरल 89.40, ओबीसी 73, एससी 42.40, एसटी 48.40, एसबीसी/एमबीसी 45.40, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 67.20 प्रतिशत कट ऑफ रही है. बीबीए की बात करें तो जनरल 92, ओबीसी 85, एससी 70.80, एसटी 61, एसबीसी/ एमबीसी 72.80 और ईडब्ल्यूएस के लिए 84.20 प्रतिशत कट ऑफ रही है.

पढ़ें: PTET परीक्षा 2020 संपन्न, अभ्यर्थियों ने कहा-पेपर आसान आने से कट ऑफ ज्यादा जाने की उम्मीद

बीसीए की बात करें तो जनरल 89.40, ओबीसी 84.80, एससी 78.40, एसटी 64.20, एसबीसी/एमबीसी 65, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 83.20 प्रतिशत कट ऑफ रही है. बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी में जनरल की 93.80, ओबीसी 80.60, एससी 54.80, एसटी 58.40, एसबीसी/एमबीसी 71.60 और ईडब्ल्यूएस के लिए 90 प्रतिशत कट ऑफ रही. बीकॉम ऑनर्स बीएडीएम में जनरल के लिए 90.80, ओबीसी 80.40, एससी 48.80, एसटी 50.60, एसबीसी/एमबीसी 49, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 73 प्रतिशत कट ऑफ रही. बीकॉम ऑनर्स ईएएफएम के लिए जनरल की 88.60, ओबीसी 65.20, एससी 50, एसटी 77.20, एसबीसी/एमबीसी 72.40 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 67.80 प्रतिशत कट ऑफ रही.

Last Updated : Aug 4, 2022, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.