ETV Bharat / city

हिन्दुस्तान में वही राज करेगा जो हिन्दुओं की बात सुनेगा: महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य

उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद संत समाज में खासी नाराजगी है. इस मामले में हाथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य (Balmukundacharya on udaipur murder case) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से हिन्दुओं का पलायन हो रहा है. यह भी कहा कि अब हिन्दुस्तान में वही राज करेगा जो हिन्दुओं की बात करेगा.

Balmukundacharya on udaipur murder case
बालमुकुंदाचार्य का बयान
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 5:41 PM IST

जयपुर. उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद संत समाज में भी उबाल है. संत समाज का आरोप है कि प्रदेश में बढ़ रहे इस प्रकार के घटनाक्रमों के कारण कई जगह हिंदुओं का पलायन हो रहा है. इस दौरान हिन्दू समाज की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य (Balmukundacharya on udaipur murder case) ने हत्याकांड की निंदा करते हुए हिन्दू समाज के एकजुट होने पर जोर दिया है.

महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जो हिंदुओं की बात सुनेगा वही अब हिंदुस्तान पर राज करेगा. उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल होने आए हाथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जयपुर में स्टैच्यू सर्किल पर संत समाज के लोग इकट्ठे हुए हैं. सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. मंथन किया गया है कि देश में जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुई हैं, हिंदू पलायन कर रहा है. इसका कारण है कि देश में आतंकवाद पल रहा है. पहले तो खुले में बम फोड़े जाते थे जिससे पता चल जाता था, लेकिन अब लोगों का गला काट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदुओं की जो बात सुनेगा और हिंदुओं का पक्ष रखेगा अब वही हिंदुस्तान पर राज करेगा. पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा.

बालमुकुंदाचार्य का बयान

पढ़ें. Mass Protest In Jaipur: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जयपुर में हिंदू समाज की हुंकार, कहा-राजस्थान को नहीं बनने देंगे तालिबान

आतंकवाद की ट्रेनिंग ली जा रही है और फिर लोगों की हत्याएं की जा रही हैं. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस तरह की घटनाओं से हिंदू समाज में काफी रोष है. राजस्थान की सरकार भी ऐसी वारदातों को रोक पाने में फेल है. उदयपुर मामले में भी वीडियो वायरल होता रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इतना करने के बावजूद ऐसे लोग खुलेआम घूमते हैं, सरकार उन्हें सुरक्षा भी देती है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदुओं की बात प्रमुखता से रखी जाए. कन्हैयालाल के हत्यारों की सुनवाई फास्टट्रैक में कराकर जल्द फांसी पर चढ़ाया जाए. संत-महात्माओं सहित भिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने घटना को लेकर रोष प्रकट किया. जुलूस को संबोधित करते हुए संतों ने कहा कि देश में आज सतातनी संस्कृति को आघात पहुंचाया जा रहा है. इसे किसी भी सूरत में हिंदु समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. मृतक कन्हैयालाल के आरोपियों को जल्द फांसी दी जाए.

पढ़ें. ADG On Udaipur Case: बोले एडीजी दिनेश- तालिबानी स्टाइल में की गई थी हत्या, ये शहर ऐसा नहीं...लोगों के सहयोग और कॉन्फिडेंस से नहीं बिगड़ी बात

कई जगह पर लगा जाम: उदयपुर कन्यालाल हत्याकांड को लेकर प्रदेश भर में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना को लेकर रविवार को राजधानी जयपुर में सर्व हिंदू समाज और संत समाज की ओर से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया. जयपुर में स्टेच्यू सर्किल पर संत समाज के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर हत्या की घटना पर विरोध जताया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद इंतजाम किए. बेरीकेड्स लगाकर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. कई जगह पर जाम के हालात भी देखने को मिले हैं.

विरोध को देखते हुए मुस्लिम धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात : पुलिस के आला अधिकारी भी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गश्त करते हुए नजर आए. जयपुर की जामा मस्जिद, कर्बला दरगाह, मस्जिद हेजम फरोशान, आह्नगरान मस्जिद समेत अन्य इलाकों मे पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिश देशमुख के मुताबिक कुछ लोगों ने आज प्रदर्शन की चेतवानी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी. जयपुर के शहर में सभी जगह पुलिस बल तैनात किया गया. वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के अलावा सादा वस्त्रों में भी पुलिस की टीमें इलाकों में तैनात की गईं.

जयपुर. उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद संत समाज में भी उबाल है. संत समाज का आरोप है कि प्रदेश में बढ़ रहे इस प्रकार के घटनाक्रमों के कारण कई जगह हिंदुओं का पलायन हो रहा है. इस दौरान हिन्दू समाज की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य (Balmukundacharya on udaipur murder case) ने हत्याकांड की निंदा करते हुए हिन्दू समाज के एकजुट होने पर जोर दिया है.

महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जो हिंदुओं की बात सुनेगा वही अब हिंदुस्तान पर राज करेगा. उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल होने आए हाथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जयपुर में स्टैच्यू सर्किल पर संत समाज के लोग इकट्ठे हुए हैं. सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. मंथन किया गया है कि देश में जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुई हैं, हिंदू पलायन कर रहा है. इसका कारण है कि देश में आतंकवाद पल रहा है. पहले तो खुले में बम फोड़े जाते थे जिससे पता चल जाता था, लेकिन अब लोगों का गला काट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदुओं की जो बात सुनेगा और हिंदुओं का पक्ष रखेगा अब वही हिंदुस्तान पर राज करेगा. पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा.

बालमुकुंदाचार्य का बयान

पढ़ें. Mass Protest In Jaipur: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में जयपुर में हिंदू समाज की हुंकार, कहा-राजस्थान को नहीं बनने देंगे तालिबान

आतंकवाद की ट्रेनिंग ली जा रही है और फिर लोगों की हत्याएं की जा रही हैं. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस तरह की घटनाओं से हिंदू समाज में काफी रोष है. राजस्थान की सरकार भी ऐसी वारदातों को रोक पाने में फेल है. उदयपुर मामले में भी वीडियो वायरल होता रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इतना करने के बावजूद ऐसे लोग खुलेआम घूमते हैं, सरकार उन्हें सुरक्षा भी देती है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदुओं की बात प्रमुखता से रखी जाए. कन्हैयालाल के हत्यारों की सुनवाई फास्टट्रैक में कराकर जल्द फांसी पर चढ़ाया जाए. संत-महात्माओं सहित भिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने घटना को लेकर रोष प्रकट किया. जुलूस को संबोधित करते हुए संतों ने कहा कि देश में आज सतातनी संस्कृति को आघात पहुंचाया जा रहा है. इसे किसी भी सूरत में हिंदु समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. मृतक कन्हैयालाल के आरोपियों को जल्द फांसी दी जाए.

पढ़ें. ADG On Udaipur Case: बोले एडीजी दिनेश- तालिबानी स्टाइल में की गई थी हत्या, ये शहर ऐसा नहीं...लोगों के सहयोग और कॉन्फिडेंस से नहीं बिगड़ी बात

कई जगह पर लगा जाम: उदयपुर कन्यालाल हत्याकांड को लेकर प्रदेश भर में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना को लेकर रविवार को राजधानी जयपुर में सर्व हिंदू समाज और संत समाज की ओर से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया. जयपुर में स्टेच्यू सर्किल पर संत समाज के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर हत्या की घटना पर विरोध जताया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद इंतजाम किए. बेरीकेड्स लगाकर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. कई जगह पर जाम के हालात भी देखने को मिले हैं.

विरोध को देखते हुए मुस्लिम धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस जाब्ता तैनात : पुलिस के आला अधिकारी भी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गश्त करते हुए नजर आए. जयपुर की जामा मस्जिद, कर्बला दरगाह, मस्जिद हेजम फरोशान, आह्नगरान मस्जिद समेत अन्य इलाकों मे पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिश देशमुख के मुताबिक कुछ लोगों ने आज प्रदर्शन की चेतवानी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी. जयपुर के शहर में सभी जगह पुलिस बल तैनात किया गया. वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के अलावा सादा वस्त्रों में भी पुलिस की टीमें इलाकों में तैनात की गईं.

Last Updated : Jul 3, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.