जयपुर. विधानसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक मदन दिलावर ने तंबाकू के इस्तेमाल का मामला उठाया. दिलावर ने कहा कि तंबाकू सेवन के कारण देश में प्रतिदिन 2 हजार 700 मौतें होती है. 18 साल से कम आयु के युवकों को तंबाकू बेचना अपराध की श्रेणी में आता है. लेकिन कानून की पालना नहीं हो रही है.
दिलावर ने कहा कि अस्पताल, स्कूल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. ऐसे में सरकारी संस्थानों में तंबाकू सेवन को प्रतिबंधित किया जाए और अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस में बैठकर ऐसा करता है. तो नोटिस देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस दौरान दिलावर ने विधानसभा में सदस्यों के भी तंबाकू खाने की बात कही और कहा कि संकल्प लिया जाए कि विधानसभा में तंबाकू का इस्तेमाल नहीं होगा.
भाजपा विधायक के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि तंबाकू और गुटखा पर प्रदेश में सबसे पहले कांग्रेस सरकार ने ही बैन लगाया था. इसे नियंत्रित करने के लिए 2003 से ही केंद्रीय नियम प्रदेश में लागू है. जिसके तहत अब तक 2 लाख 85 हजार 561 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जिनसे 1 करोड़ 26 लाख 69 हजार 127 रुपए जब्त हुए हैं.
रघु शर्मा ने कहा कि 30 जनवरी को जोधपुर में एक करोड़ 14 लाख लोगों को एक साथ नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई. जिसके लिए डब्ल्यूएचओ ने राजस्थान सरकार को सम्मानित भी किया है. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि इसी सत्र में हुक्का बार पर प्रभावी कानून लेकर आए. वहीं उन्होंने तंबाकू उत्पादों के प्रयोग को रोकने के लिए केंद्र और राज्य दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी की बात भी कही.