जयपुर. कोटा में RSS पदाधिकारी पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ निकाले गए जुलूस में शामिल विधायक मदन दिलावर के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इस पर दिलावर का कहना है कि यदि मुकदमा दर्ज हुआ है और उनकी गिरफ्तारी होती है तो उसका स्वागत करेंगे लेकिन उनके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री शांति धारीवाल और राहुल गांधी की भी गिरफ्तारी होना चाहिए.
राजस्थान विधानसभा परिसर में पत्रकारों से रूबरू हुए मदन दिलावर ने यह बात कही. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार और उसके नेता अपनी झेंप मिटाने के लिए उनके खिलाफ इस प्रकार के झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं. दिलावर ने कहा कि यदि उनकी गिरफ्तारी होती है तो वे इसका स्वागत करेंगे. दिलावर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं.
यह भी पढ़ें. मेरे जवाब से कैसे संतुष्ट होता विपक्ष, मैं ठोक कर देता हूं जवाब : शांति धारीवाल
इस दौरान वह भी भीड़ का हिस्सा रहेंगे. ऐसे में राहुल गांधी के खिलाफ भी कार्रवाई होना चाहिए. मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भी पिछले दिनों कई भीड़ भरे कार्यक्रमों का हिस्सा रहे हैं तो उनकी भी गिरफ्तारी हो और तमाम कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी हो क्योंकि वो भी इस कोविड-19 के दौरान भीड़ में शामिल होते हैं.
भाजपा कार्यकर्ता खरा सोना, जितना तक तापाओगे उतना निखरेगा- लाहोटी
वहीं भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने कहा है कि प्रदेश की सरकार भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करके उन्हें डराना चाहती है लेकिन बीजेपी का कार्यकर्ता सरकार के इन मुकदमों से डरने वाला नहीं है. वह तो खरा सोना है. जितना तपाया जाएगा, उतना ही निखर के सामने आएगा. अशोक लाहोटी ने राहुल गांधी पर भी महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.