जयपुर. एक ओर दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है. दूसरी ओर बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है. दिलावर ने कहा कि तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे किसानों के हित में बनाए गए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. ताकि किसानों को लाभ न मिल सके और इन लोगों के सामने हाथ जोड़कर किसान खाली पेट खड़ा रहे.
उन्होंने कहा कि तथाकथित लोगों को देश के लोगों की और किसानों की चिंता नहीं है. क्योंकि यह लोग आंदोलन नहीं कर रहे, यह लोग आंदोलन स्थल पर चिकन-बिरयानी और काजू बादाम खा रहे हैं. वेश बदलकर वहां रह रहे हैं, जिसमें आतंकवादी भी हो सकते हैं, चोर लुटेरे भी हो सकते हैं. यह सब लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं. चिकन-बिरयानी खाकर यह एक बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र है.
यह भी पढ़ें: 3 दिन से लापता सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता, तलाश के लिए नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो पहुंचे जोधपुर
मदन दिलावर ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को कुछ दिनों के लिए चाहे निवेदन करके या सख्ती से आंदोलनकारियों को हटाना चाहिए, नहीं तो बर्ड फ्लू प्रकोप धारण कर सकता है. इन आंदोलनकारियों को रोका जाए. अगर आंदोलनकारी अनुनय-विनय और प्रेम से मान जाएं तो ठीक. नहीं तो सख्ती से निपटा जाए. ताकि देश को बर्ड फ्लू से बचाया जा सके.