ETV Bharat / city

Laxmi Mantra: मां लक्ष्मी के शुभ मंत्र, जानिए शुक्रवार को किस मंत्र के जाप से मिलेगा कौन सा लाभ? - Maa Laxmi Pujan

शुक्रवार को धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी कमल विराजी मां लक्ष्मी को पूजा जाता (Maa Laxmi Pujan) है. मां संपन्नता का प्रतीक हैं. इस दिन कुछ ऐसे मंत्र, टोटके (Laxmi Ji Ke Totke For Friday) और पूजा विधि हैं जिनका अनुसरण कर भक्त की मनचाही मुराद पूरी हो सकती है.

Laxmi Mantra
Laxmi Mantra
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:36 AM IST

जयपुर. सुख समृद्धि दायिनी देवी और भगवान विष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी को शुक्रवार का दिन (Maa Laxmi Pujan) अति प्रिय है. तभी तो इस दिन वैभव लक्ष्मी के व्रत और पूजन का विधान है जिससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सम्पन्नता का संचार होता है. ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप में शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत (Maa Vaibhav Laxmi Vrat) रखने से धन संबधी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

पढ़ें- Horoscope Today 28 January 2022 राशिफल : मेष और कन्या राशि वालों को आध्यात्मिक अनुभव

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का श्रद्धा पूर्वक पूजन करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगती है, साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है. आइए कुछ ऐसे ही मंत्रों के बारे में जानते हैं जिनका शुक्रवार को जाप करने से मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

1. मां लक्ष्मी का बीज मंत्र: मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए उनके बीज मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना चाहिए.

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:.

2. धन समस्या दूर करने का मंत्र: माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. अगर आप कर्ज या धन संबंधी परेशानीन है तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जप करना चाहिए.

ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:.

3. श्री लक्ष्मी महामंत्र: मां लक्ष्मी का यह महामंत्र मंत्र धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य और यश प्रदान करने वाला होता है. मंत्र का शुक्रवार के दिन 108 बार तिल के तेल की दिया जला कर जाप करना लाभदायक माना गया है.

ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

4. सर्व मनोकामना पूर्ति लक्ष्मी मंत्र: मां लक्ष्मी के सर्व मनोकामना पूर्ति मंत्र का जाप करने और देवी को कमल या गुलाबी रंग के फूल अर्पित करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।

5. सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी का मंत्र: मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने के साथ शुक्रवार को इत्र व सुंधित पदार्थ अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

कुछ टोटके (Laxmi Ji Ke Totke For Friday): आज के दिन (शुक्रवार) घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ जमीन पर रोली या लाल रंग से माता लक्ष्मी के पैरों के निशान बनाएं. माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार को (Laxmi Ji Ke Totke For Friday) प्रात:काल स्नान-ध्यान करने के बाद सफेद या क्रीम कलर के कपड़े पहनें. माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो को ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में रखकर ही पूजा करें. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र पर कमल का फूल चढ़ाएं और श्री सूक्त का पाठ करें. माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें.

माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री नारायण की भी पूजा करें. लक्ष्मी और नारायण, दोनों की पूजा करने से (Maa Laxmi Pujan) सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहेगा और धन संबंधी बाधाएं दूर होंगी.आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए महालक्ष्मी यंत्र (Mahalaxmi Yantra For Relief From Financial Loss) की स्थापना करें और उसकी प्रतिदिन पूजा करें. महालक्ष्मी यंत्र को कैश बॉक्स या फिर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है.

जयपुर. सुख समृद्धि दायिनी देवी और भगवान विष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी को शुक्रवार का दिन (Maa Laxmi Pujan) अति प्रिय है. तभी तो इस दिन वैभव लक्ष्मी के व्रत और पूजन का विधान है जिससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सम्पन्नता का संचार होता है. ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप में शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत (Maa Vaibhav Laxmi Vrat) रखने से धन संबधी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

पढ़ें- Horoscope Today 28 January 2022 राशिफल : मेष और कन्या राशि वालों को आध्यात्मिक अनुभव

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का श्रद्धा पूर्वक पूजन करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगती है, साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है. आइए कुछ ऐसे ही मंत्रों के बारे में जानते हैं जिनका शुक्रवार को जाप करने से मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

1. मां लक्ष्मी का बीज मंत्र: मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए उनके बीज मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना चाहिए.

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:.

2. धन समस्या दूर करने का मंत्र: माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. अगर आप कर्ज या धन संबंधी परेशानीन है तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जप करना चाहिए.

ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:.

3. श्री लक्ष्मी महामंत्र: मां लक्ष्मी का यह महामंत्र मंत्र धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य और यश प्रदान करने वाला होता है. मंत्र का शुक्रवार के दिन 108 बार तिल के तेल की दिया जला कर जाप करना लाभदायक माना गया है.

ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

4. सर्व मनोकामना पूर्ति लक्ष्मी मंत्र: मां लक्ष्मी के सर्व मनोकामना पूर्ति मंत्र का जाप करने और देवी को कमल या गुलाबी रंग के फूल अर्पित करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।

5. सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी का मंत्र: मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने के साथ शुक्रवार को इत्र व सुंधित पदार्थ अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

कुछ टोटके (Laxmi Ji Ke Totke For Friday): आज के दिन (शुक्रवार) घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ जमीन पर रोली या लाल रंग से माता लक्ष्मी के पैरों के निशान बनाएं. माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार को (Laxmi Ji Ke Totke For Friday) प्रात:काल स्नान-ध्यान करने के बाद सफेद या क्रीम कलर के कपड़े पहनें. माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो को ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में रखकर ही पूजा करें. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र पर कमल का फूल चढ़ाएं और श्री सूक्त का पाठ करें. माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें.

माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री नारायण की भी पूजा करें. लक्ष्मी और नारायण, दोनों की पूजा करने से (Maa Laxmi Pujan) सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहेगा और धन संबंधी बाधाएं दूर होंगी.आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए महालक्ष्मी यंत्र (Mahalaxmi Yantra For Relief From Financial Loss) की स्थापना करें और उसकी प्रतिदिन पूजा करें. महालक्ष्मी यंत्र को कैश बॉक्स या फिर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.