ETV Bharat / city

जेडीए की 4 नई आवासीय योजना के भूखंड और सीएम जन आवास योजना के फ्लैट्स के लिए निकाली गई लॉटरी

जेडीए की ओर से लॉन्च की गई 4 आवासीय योजनाओं के 1229 भूखंडों की शुक्रवार को लॉटरी निकाली गई. जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई. लॉटरी को कोरोना के मद्देनजर फेसबुक लाइव किया गया. वहीं सफल आवेदकों को अब 30 दिन में मांग राशि जमा करानी होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 (शहरी) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के 1448 फ्लैट की भी लॉटरी निकाली गई.

JDA 4 new housing scheme plots, जयपुर न्यूज, विकास प्राधिकरण
आवासीय योजना के भूखंड के लिए निकाली गई लॉटरी
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:26 PM IST

जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 16 अगस्त को जेडीए की गोकुल नगर, एपीजे अब्दुल कलाम, निलय कुंज और हीरालाल शास्त्री नगर आवासीय योजना लॉन्च की थी. जिसमें एलआईजी ए के 197 भूखंड, एलआईजी बी के 95 भूखंड, एमआईजी के 875 और एचआईजी के 62 भूखंड हैं 4 आवासीय योजनाओं के कुल 1229 भूखंड के लिए 33592 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए. जिसके लिए शुक्रवार को जेडीए सचिव आलोक रंजन की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से रैंडम प्रणाली द्वारा नागरिक सेवा केंद्र में लॉटरी निकाली गई.

आवासीय योजना के भूखंड के लिए निकाली गई लॉटरी

इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की योजनाओं को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. सफल आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. वहीं नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है. जेडीए द्वारा लॉटरी में असफल रहे आवेदकों को पंजीकरण राशि का रिफंड 3 दिन में कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा लॉटरी में सफल आवेदकों द्वारा दस्तावेज जमा कराने के लिए शिविर कार्यक्रम जारी किया जाएगा. जहां आवेदक को दस्तावेज जांच के लिए निश्चित तिथि और समय दिया जाएगा. इसके बाद आवेदक को आवंटन सह मांग पत्र जारी किए जाएंगे और मांग राशि जमा कराने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा. राशि जमा कराने के बाद आवंटी को पट्टा जारी कर मौके पर पजेशन दे दिया जाएगा.

ये पढ़ें: Exclusive : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना से जीती 'जंग', कहा- मजबूत इच्छाशक्ति होना बेहद जरूरी

वहीं इसके साथ ही जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 (शहरी) के वर्टिकल 4 ए(1) के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1448 फ्लैट्स की लॉटरी निकाली गई. सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण की ओर से एसएमएस से दी जा रही है. लॉटरी के दौरान पारदर्शिता के लिए आवेदकों से ही सीड नंबर काउंटर निकलवाए गए.

जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 16 अगस्त को जेडीए की गोकुल नगर, एपीजे अब्दुल कलाम, निलय कुंज और हीरालाल शास्त्री नगर आवासीय योजना लॉन्च की थी. जिसमें एलआईजी ए के 197 भूखंड, एलआईजी बी के 95 भूखंड, एमआईजी के 875 और एचआईजी के 62 भूखंड हैं 4 आवासीय योजनाओं के कुल 1229 भूखंड के लिए 33592 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए. जिसके लिए शुक्रवार को जेडीए सचिव आलोक रंजन की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से रैंडम प्रणाली द्वारा नागरिक सेवा केंद्र में लॉटरी निकाली गई.

आवासीय योजना के भूखंड के लिए निकाली गई लॉटरी

इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की योजनाओं को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. सफल आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. वहीं नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है. जेडीए द्वारा लॉटरी में असफल रहे आवेदकों को पंजीकरण राशि का रिफंड 3 दिन में कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा लॉटरी में सफल आवेदकों द्वारा दस्तावेज जमा कराने के लिए शिविर कार्यक्रम जारी किया जाएगा. जहां आवेदक को दस्तावेज जांच के लिए निश्चित तिथि और समय दिया जाएगा. इसके बाद आवेदक को आवंटन सह मांग पत्र जारी किए जाएंगे और मांग राशि जमा कराने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा. राशि जमा कराने के बाद आवंटी को पट्टा जारी कर मौके पर पजेशन दे दिया जाएगा.

ये पढ़ें: Exclusive : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना से जीती 'जंग', कहा- मजबूत इच्छाशक्ति होना बेहद जरूरी

वहीं इसके साथ ही जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 (शहरी) के वर्टिकल 4 ए(1) के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1448 फ्लैट्स की लॉटरी निकाली गई. सफल आवेदकों को आवंटन की सूचना प्राधिकरण की ओर से एसएमएस से दी जा रही है. लॉटरी के दौरान पारदर्शिता के लिए आवेदकों से ही सीड नंबर काउंटर निकलवाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.