जयपुर. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि प्रदीप चौधरी की मिश्रा जी का रास्ता में कृष्णा मोरीजा हाउस के नाम से कैमरे व उसकी एसेसरीज बेचने की दुकान है. सोमवार रात को प्रदीप चौधरी अपनी दुकान बंद करने के बाद घर चला गया और जब आज सुबह दुकान पहुंचा तो शटर के ताले टूटे हुए व दुकान के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला.
प्रदीप ने दुकान के अंदर सारा सामान संभाला तो तकरीबन 13 लाख रुपए की कीमत के कैमरे व विभिन्न एसेसरीज गायब मिली. इसके बाद प्रदीप ने चोरी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी और कोतवाली थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया. फ़िलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
पढ़ें- Karauli Police in Action: बैग में पैसे भरे होने की संभावना देख लुटेरों ने की व्यापारी की हत्या, चार गिरफ्तार
बेटी से मिलने ग्वालियर गए पिता पीछे से चोरों ने चुराया सामान: राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को लेकर विद्युत नगर निवासी प्रकाश चंद भारती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई अशोक सिंह ने बताया कि प्रकाश चंद अपनी बेटी से मिलने के लिए 16 मार्च को ग्वालियर गए थे और इस दौरान उनका मकान सूना देखकर चोरों ने सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया.
रविवार दोपहर प्रकाश चंद को उनके मकान में सफाई का काम करने वाली बाई ने फोन कर मकान के ताले टूटे होने और सारा सामान बिखरा होने की सूचना दी. जिस पर प्रकाश चंद सोमवार देर शाम को जयपुर लौटे और मकान में रखा सामान संभाला. चोर मकान के ताले तोड़कर 1.40 लाख रूपए नकद और तकरीबन 2.50 लाख रुपए के जेवरात चुराकर ले गए. इसके बाद प्रकाश चंद ने चित्रकूट थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.