जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में दो बदमाशों ने डोरबेल बजाकर घर में मौजूद अकेली महिला के मुंह पर स्प्रे कर उसे बेहोश कर दिया और गहने लूटकर ले गए. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित महिला के पति सुरेंद्र शर्मा ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
करधनी थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि जेडीए कॉलोनी बिंदायका में वारदात घटित हुई है. शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे परिवादी की पत्नी ममता शर्मा घर में अकेली थी. इसी दौरान घर की डोरबेल बजी और ममता ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां पर दो सरदार खड़े हुए थे. दोनों ने खुद को सामान बेचने वाला बताया और ममता से सामान देखने को (miscreants in disguise looted woman in Jaipur) कहा.
जिस पर ममता ने सामान देखने से मना कर दिया और तभी एक बदमाश ने ममता के चेहरे पर कुछ पदार्थ स्प्रे कर दिया. स्प्रे छिड़कने से ममता बेहोश हो गई और फर्श पर गिर गई. जिसके बाद बदमाशों ने ममता के पहने हुए जेवर खोल लिए. बदमाशों ने ममता के कानों से कुंडल, हाथ की अंगूठियां व सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए. ममता को करीब 2 घंटे के बाद होश आया तो उसने पति को वारदात की सूचना दी.
पढ़ें: कनाडा में नौकरी के नाम पर पंजाब के युवकों को जोधपुर बुलाया, होटल में बेहोश कर लूटा
पालतू डॉगी रूबी के सामने पस्त हुए बदमाशों के हौंसले: ममता को बेहोश करने के बाद बदमाशों ने घर के अंदर घुस नकदी, जेवरात और कीमती सामान लूटने की कोशिश की, लेकिन एंट्रेंस गेट के पास ही जंजीर से बंधे पालतू डॉग रूबी को देख कर बदमाशों के हौसले पस्त हो गए. बदमाशों को घर के अंदर घुसता देख रूबी भी अलर्ट मोड़ पर आ गई और जोर-जोर से भौंकने लगी. हालांकि रूबी जंजीर से बंधी हुई थी. बावजूद इसके बदमाशों की हिम्मत घर के अंदर घुसने की नहीं हुई. ममता का पति सुरेंद्र व्यापारी है और घर पर लेनदेन की राशि रखी रहती है. ऐसे में बदमाश यदि घर के अंदर घुसने में कामयाब हो जाते, तो वह लाखों की नकदी और जेवरात ले जाते.
सूचना पर ममता का पति सुरेंद्र घर पहुंचा और ममता को संभाला. देर रात तक ममता पर बदमाशों द्वारा चेहरे पर स्प्रे किए गए पदार्थ का प्रभाव रहा और उसका सिर चकराता रहा. इसके बाद शनिवार को सुरेंद्र ने करधनी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब है कि पालतू डॉगी ने ही फर्जी पुलिसकर्मी बन घर में घुसे बदमाशों से बचाई थी महिला की जान: करधनी थाना क्षेत्र में ही 13 सितंबर को एक अपार्टमेंट में फर्जी पुलिसकर्मी बंद कर बदमाश लूट के इरादे से पहुंचे थे. जहां घर में अकेली महिला का गला दबाकर उसे नीचे गिरा लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. इस दौरान पलटू डॉग मैकी 3 बदमाशों से भिड़ गया और एक बदमाश के हाथ में भी काट खाया. इस पर बदमाश कुछ ही सेकंड में मौके से भाग खड़े हुए.