जयपुर. महारानी कॉलेज में बुधवार को दिनभर फॉर्म जमा करवाने और मार्कशीट लेने का दौर जारी रहा. ऐसे में छात्राएं गर्मी से परेशान होती रही. दरअसल, कई छात्राएं फॉर्म जमा करवाने के लिए घंटों कतार में खड़ी रही तो कई अपनी मार्कशीट लेने के लिए इंतजार करती रही.
बता दें मार्कशीट लेने से लेकर फॉर्म जमा करवाने का काम कैंपस में सिर्फ तीन खिड़कियों पर चल रहा था जिससे छात्राएं उमस भरी गर्मी में परेशान होती रही. छात्राओं ने मांग की है कि प्रशासन को जो बंद पड़ी विंडो है उनको भी चालू करना चाहिए ताकि छात्राओं का काम बाधित ना हो.
कैंपस में एक तरफ सभी कोर्स की पढ़ाई शुरू हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ कई छात्राएं फॉर्म जमा करवाने, मार्कशीट लेने जैसे कामों के लिए घंटों लंबी कतारों में लगी हुई है जिससे उनकी पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इतना ही नहीं लंबी कतार में लगने के बाद भी छात्राओं को ये पता नहीं है कि इस खिड़की पर उनका काम होगा भी या नही क्योंकि प्रशासन ने विंडो पर किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं लगा रखा है. महारानी कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.