जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति को समझने के लिए सिंगापुर से एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जयपुर आया. उसने सचिवालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. बाद में प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों से भी भेंट की.
पार्टी मुख्यालय पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मेहमानों का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल ने बाद में सीएम शर्मा से मुलाकात की. बाद में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस यात्रा से राजस्थान और सिंगापुर के संबंधों को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिंगापुर प्रधानमंत्री की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का महत्वपूर्ण भागीदार है. उसने अपने आर्थिक मॉडल से विश्व को प्रेरित किया है.
सिंगापुर महत्वपूर्ण साझेदार बन सकता है: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य राजस्थान को अगले 5 वर्षों में 180 बिलियन डॉलर से दोगुना करके 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के विजन के अनुसार हम भी विकसित राजस्थान-2047 के लिए काम कर रहे हैं. सिंगापुर इसमें हमारा महत्वपूर्ण साझेदार बन सकता है. सीएम ने कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य, जल संचय, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम हो रहा है. राज्य के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए हमने कुल बजट का 8.26 फीसदी स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया है. वहीं, कैच द रैन तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन 2.0 के माध्यम से राज्य में जल संचय को बढ़ावा दिया जा रहा है. पूर्वी राजस्थान में पेयजल और सिंचाई के लिए हमने ईआरसीपी का ऐतिहासिक एमओयू किया है. साथ ही, इसे धरातल पर उतारने का काम भी शुरू हो चुका है. सीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल को भी आने का न्यौता दिया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि सिंगापुर डेलिगेशन की यह यात्रा न केवल राजस्थान और सिंगापुर के संबंधों को मजबूत बनाएगी, बल्कि राजस्थान के विकास और वैश्विक संपर्क में नई संभावनाएं भी खोलेगी.
प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के कामों की तारीफ की: प्रतिनिधिमंडल के साथ समन्वयक की भूमिका निभा रहे सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान संभावनाओं का प्रदेश है. बैठक में सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजस्थान अपार संभावनाओं का प्रदेश है. स्वास्थ्य, कौशल विकास, ऊर्जा के क्षेत्र में यहां बेहतरीन काम हो रहा है. इस यात्रा से राजस्थान और सिंगापुर के संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: भाजपा को जानने सिंगापुर से प्रतिनिधिमंडल आएगा राजस्थान, जानिए पूरा कार्यक्रम
संगठन और सत्ता में तालमेल का अध्ययन: सांसद ने बताया कि सिंगापुर से 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाजपा संगठन और सत्ता के बीच समन्वय के अध्ययन के लिए आया है. इसमें सिंगापुर सरकार के मंत्री जेनिल पुडुचेरी, डेसमंड टैन कोक मेंग, गेन सियो हुआंग, संसदीय सचिव शॉन हुआंग, संसद सदस्य जी याओ क्वान, राचेल ओंग, सक्तियांदी सुपाट भाजपा कार्यालय पहुंचे. इनके साथ सिंगापुर सत्तारूढ पार्टी कैडर के लियोनार्ड चिउ, थिरू, जेसन सलीम, जेनिका एनजी, जयदेव उन्नीथन के साथ डैनी नगियम, लिंडा एन जी, जैसलिन ओंग और अल्लाह थाम भी साथ में थे.
बीजेपी पदाधिकारियों के दुपट्टे की रही चर्चा: सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने हमेशा की तरह भगवा रंग का दुपट्टा नहीं पहना. इस बार कमल का फूल और बीजेपी लिखा सफेद रंग का पटका पहना था. भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस नए पटके की चर्चा रही.