झोटवाड़ा (जयपुर). भारत-पाक बॉर्डर इलाकों में टिड्डी दल को घुसने से रोकने में सरकार के इंतजाम नाकाम रहे हैं. यही कारण है कि जयपुर के आसपास इलाके में टिड्डी दल की घुसपैठ लगातार बढती जा रही है. वहीं अबतक अब तक 35 टिड्डी दल प्रवेश कर चुके हैं.
शनिवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा इलाके में हवा के रुख के साथ करीब 5 किलोमीटर लंबे टिड्डी दल मंडराते हुए नजर आए हैं. बता दें कि भारत-पाक बॉर्डर इलाकों में टिड्डी दल को घुसने से रोकने में सरकार के इंतजाम नाकाम रहे हैं. यही कारण है कि जयपुर के आसपास इलाके में टिड्डी दल की घुसपैठ लगातार बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस बताए सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किए
जानकारी के मुताबिक झोटवाड़ा इलाके में टिड्डी दल का यह दूसरी बार हमला है. इससे पहले यह दल मई महीने के आखिरी दिनों में देखने को मिला था. टिड्डी दल ने पेड़-पौधों व फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था. इन को भगाने के लिए लोग डंडे, बर्तन, पीपे बजाते रहें लेकिन वह नहीं भागा है.
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में नमी के चलते टिड्डी दल यहां अंडे भी दे सकती हैं. जिससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. जानकारी के मुताबिक यह टिड्डी दल काफी क्षेत्रों को प्रभावित कर चुका है. जिससे सबसे ज्यादा किसान प्रभावित हो रहे हैं.