ETV Bharat / city

लॉकडाउन: अब तक 7375 वाहन जब्त, 102 लोग गिरफ्तार

जयपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए पुलिस सख्ती से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवा रही है. जहां राजधानी में अबतक 7375 वाहन जब्त हो चुके हैं. वहीं घर से बेवजह निकलने पर 102 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 420 वाहन जब्त
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 11:07 PM IST

जयपुर. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वायड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से गुरुवार को 420 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर शहर में 262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. अनाधिकृत रूप से घूमने वाले अब तक 7375 वाहन जब्त हो चुके हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 420 वाहन जब्त

पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील कर रही है.

ये पढ़ेंः जरूरतमंद पाक विस्थापितों को उपलब्ध कराएं राशन सामग्री: मुख्यमंत्री

वही जयपुर शहर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से अब तक 102 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. परकोटा क्षेत्र में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.

प्रत्येक थाना अधिकारियों को दो-दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं. हर गली मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाज आई पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है, और लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 420 वाहन जब्त

यह भी पढ़ें. LOCKDOWN में भी हौसले बुलंद, रोजी रोटी के लिए प्रवासी बना रहे चारपाई..

जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलों और राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं. शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और जिलों से पलायन कर आ रहे 1628 मजदूरों को ठहराया गया है.

जिसमें राज्य के 245 और विभिन्न राज्यों के 1383 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निरंतर लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.

जयपुर. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वायड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से गुरुवार को 420 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर शहर में 262 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी की जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. अनाधिकृत रूप से घूमने वाले अब तक 7375 वाहन जब्त हो चुके हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 420 वाहन जब्त

पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील कर रही है.

ये पढ़ेंः जरूरतमंद पाक विस्थापितों को उपलब्ध कराएं राशन सामग्री: मुख्यमंत्री

वही जयपुर शहर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से अब तक 102 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. परकोटा क्षेत्र में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.

प्रत्येक थाना अधिकारियों को दो-दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं. हर गली मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाज आई पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है, और लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 420 वाहन जब्त

यह भी पढ़ें. LOCKDOWN में भी हौसले बुलंद, रोजी रोटी के लिए प्रवासी बना रहे चारपाई..

जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलों और राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं. शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और जिलों से पलायन कर आ रहे 1628 मजदूरों को ठहराया गया है.

जिसमें राज्य के 245 और विभिन्न राज्यों के 1383 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निरंतर लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.