ETV Bharat / city

जयपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में गैस रिसाव, सुनिए कैसे खौफ के मंजर में गुजरी लोगों की रात - Jaipur Hindi News

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शंकर नगर स्थित सीवरेज प्लांट में गैस रिसाव हो गया. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग निकले. गैस रिसाव की खौफनाक रात लोगों ने कैसे गुजारी उनकी मुंह से सुनिए...

gas leak at Jaipur sewer treatment plant, Jaipur news
जयपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में गैस रिसाव को लेकर डर गए थे लोग
author img

By

Published : May 28, 2021, 12:49 PM IST

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी इलाके में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया. सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से प्लांट पर मौजूद 2 कर्मचारियों की तबियत बिगड़ गई. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

जयपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में गैस रिसाव को लेकर डर गए थे लोग

क्लोरीन के रिसाव से गैस चारों तरफ फैल गई, जिससे लोगों का दम घुटने लग गया. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. कोई अपना बच्चा लेकर भागा, कोई आधी रात में घर खुले छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने लोगों की जान बचाने के लिए कई कॉलोनियां खाली करवा दी. इस तरह डर के साये में लोगों की रात गुजरी.

यह भी पढ़ें. जयपुर में सीवरेज प्लांट से गैस रिसाव, पुलिस ने खाली कराया इलाका, बड़ा हादसा टला

लोगों का दम घुटने लगा और आंखों में होने लगी जलन

नगर निगम की ओर से संचालित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में रात को करीब 3 बजे क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा. चारों तरफ गैस के स्मेल से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया. क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग घर छोड़कर भागने लगे. लोगों ने कई घंटे सड़क, पार्क और दूसरे इलाकों में जाकर गुजारे. नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 900 लीटर का क्लोरीन गैस से भरे दो सिलेंडर रखे थे. करीब रात को 3 बजे क्लोरीन गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया. जिससे आसपास की कॉलोनियों में भी गैस फैलने लग गई. लोग अपने घरों में सो रहे थे, इस दौरान अचानक लोगों का दम घुटने लगा और आंखों में जलन होना शुरू हो गई.

आनन-फानन कॉलोनियां खाली करवाई गई

सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लोगों से भी कॉलोनियों को खाली करवाया. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी समेत पुलिस के अधिकारियों ने माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को घर से बाहर निकलने की अपील की. कहा गया कि घबराए नहीं घर से दूर हो जाएं. नगर निगम, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. क्लोरीन गैस सिलेंडर को पानी के हौद में डाल दिया गया. जिसमें लगातार दमकल से पानी भरा गया, जिससे गैस का रिसाव कम होने लगा. कई घंटों बाद लोगों को राहत मिल सकी. हालांकि, राहत कार्य लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटा, आग लगने से जिंदा जला चालक

महेश जोशी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी मामले की जानकारी ली और तुरंत राहत कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. पुलिस के मुताबिक गैस रिसाव की वजह से दो कर्मचारी बेहोश हो गए. जिन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास के लोगों को दूर कर दिया गया है, फिलहाल स्थिति ठीक है.

सिलेंडर का वॉल लीकेज से हुआ रिसाव

नगर निगम हेरिटेज मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि रात को करीब 3 बजे सूचना मिली कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है. नजदीकी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई. क्लोरीन गैस के 2 सिलेंडर रखे हुए थे, जिसकी कैपेसिटी 900 किलो थी. सिलेंडर में करीब 600 किलो गैस भरी थी. सिंलेडर फुल भरा हुआ था, जिसका वॉल लीकेज हो गया. लीकेज को बंद करने का प्रयास करने वाले दो निगम कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसके बाद सिलेंडर को पानी के टैंक में डाला गया है. पानी के अंदर गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे कि क्लोरीन गैस का दुष्प्रभाव कम हो गया है. सिलेंडर धीरे-धीरे खाली हो रहा है. पूरा खाली होने के बाद आसपास पानी का छिड़काव करवाया जाएगा.

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी इलाके में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया. सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से प्लांट पर मौजूद 2 कर्मचारियों की तबियत बिगड़ गई. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

जयपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में गैस रिसाव को लेकर डर गए थे लोग

क्लोरीन के रिसाव से गैस चारों तरफ फैल गई, जिससे लोगों का दम घुटने लग गया. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. कोई अपना बच्चा लेकर भागा, कोई आधी रात में घर खुले छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने लोगों की जान बचाने के लिए कई कॉलोनियां खाली करवा दी. इस तरह डर के साये में लोगों की रात गुजरी.

यह भी पढ़ें. जयपुर में सीवरेज प्लांट से गैस रिसाव, पुलिस ने खाली कराया इलाका, बड़ा हादसा टला

लोगों का दम घुटने लगा और आंखों में होने लगी जलन

नगर निगम की ओर से संचालित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में रात को करीब 3 बजे क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा. चारों तरफ गैस के स्मेल से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया. क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग घर छोड़कर भागने लगे. लोगों ने कई घंटे सड़क, पार्क और दूसरे इलाकों में जाकर गुजारे. नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 900 लीटर का क्लोरीन गैस से भरे दो सिलेंडर रखे थे. करीब रात को 3 बजे क्लोरीन गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया. जिससे आसपास की कॉलोनियों में भी गैस फैलने लग गई. लोग अपने घरों में सो रहे थे, इस दौरान अचानक लोगों का दम घुटने लगा और आंखों में जलन होना शुरू हो गई.

आनन-फानन कॉलोनियां खाली करवाई गई

सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. लोगों से भी कॉलोनियों को खाली करवाया. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी समेत पुलिस के अधिकारियों ने माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को घर से बाहर निकलने की अपील की. कहा गया कि घबराए नहीं घर से दूर हो जाएं. नगर निगम, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. क्लोरीन गैस सिलेंडर को पानी के हौद में डाल दिया गया. जिसमें लगातार दमकल से पानी भरा गया, जिससे गैस का रिसाव कम होने लगा. कई घंटों बाद लोगों को राहत मिल सकी. हालांकि, राहत कार्य लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटा, आग लगने से जिंदा जला चालक

महेश जोशी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी मामले की जानकारी ली और तुरंत राहत कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. पुलिस के मुताबिक गैस रिसाव की वजह से दो कर्मचारी बेहोश हो गए. जिन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास के लोगों को दूर कर दिया गया है, फिलहाल स्थिति ठीक है.

सिलेंडर का वॉल लीकेज से हुआ रिसाव

नगर निगम हेरिटेज मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि रात को करीब 3 बजे सूचना मिली कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है. नजदीकी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई. क्लोरीन गैस के 2 सिलेंडर रखे हुए थे, जिसकी कैपेसिटी 900 किलो थी. सिलेंडर में करीब 600 किलो गैस भरी थी. सिंलेडर फुल भरा हुआ था, जिसका वॉल लीकेज हो गया. लीकेज को बंद करने का प्रयास करने वाले दो निगम कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसके बाद सिलेंडर को पानी के टैंक में डाला गया है. पानी के अंदर गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे कि क्लोरीन गैस का दुष्प्रभाव कम हो गया है. सिलेंडर धीरे-धीरे खाली हो रहा है. पूरा खाली होने के बाद आसपास पानी का छिड़काव करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.