जयपुर. 19 जिलों के नगरीय निकायों के बाद उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के 21 नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की गई. हालांकि गुरुवार रात ही स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पद पर दीपक नंदी को लगाया जा चुका है. लेकिन उन्होंने अब तक पद ग्रहण नहीं किया.
![jaipur news etv bharat news ujjwal singh rathore nominated member urban bodies self-governance unit nominated members in urban bodies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7883837_1.jpg)
ऐसे में राज्यपाल की आज्ञा के साथ उज्ज्वल सिंह राठौड़ के साइन के साथ ही ये सूची जारी की गई. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम- 2009 की धारा 6(1)(क)(ii) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार के आगामी आदेश अथवा नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका मंडल की अवधि तक के लिए उदयपुर सहित 4 जिलों के नगरीय निकायों में सदस्यों का मनोनयन किया गया है.
![jaipur news etv bharat news ujjwal singh rathore nominated member urban bodies self-governance unit nominated members in urban bodies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7883837_2.jpg)
उदयपुर -
- नगर पालिका - कानोड़, फतेहनगर, सलुंबर, भींडर
चित्तौड़गढ़ -
- नगर परिषद - चित्तौड़गढ़
- नगर पालिका - कपासन, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, बड़ी सादड़ी, बेंगू
डूंगरपुर -
- नगर परिषद - डूंगरपुर
- नगर पालिका - सागवाड़ामनोनीत सदस्यों की सूची जारी
राजसमंद -
- नगर परिषद - राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा
- नगर पालिका - आमेट, देवगढ़, नाथद्वारा, छोटी सादड़ी, कुशलगढ़, गढ़ी परतापुर
राजस्थान नगर पालिका एक्ट- 2009 के तहत नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में राज्य सरकार की ओर से 3 या कुल सदस्यों की संख्या के 10 फ़ीसदी के अनुसार पार्षदों का मनोनयन किया जाता है. पार्षदों के निर्वाचन के नियमों की तरह मनोनीत सदस्यों के लिए भी वही योग्यताएं निर्धारित हैं.
![jaipur news etv bharat news ujjwal singh rathore nominated member urban bodies self-governance unit nominated members in urban bodies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7883837_4.jpg)
यह भी पढ़ेंः राजे का Twitter War...क्या सरकार ने वास्तव में अपराधियों के सामने हथियार डाल दिए हैं?
इससे पहले स्वायत्त शासन विभाग की ओर से भरतपुर, हनुमानगढ़, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर श्री गंगानगर जयपुर, चूरू, सीकर, जोधपुर, जालौर, पाली, सिरोही, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, झुंझुनू और सवाई माधोपुर जिले के नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की जा चुकी है.