जयपुर. गोविंद सिंह डोटासरा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डेढ़ साल तक राजस्थान को एक भी जिला अध्यक्ष नहीं मिल सका. डेढ़ साल बाद दिसंबर में कांग्रेस ने निर्विवादित 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी. इसके बाद लग रहा था कि जनवरी में बाकी बचे जिला अध्यक्षों की सूची सामने आ सकती है. लेकिन जब से 13 में से 10 जिला अध्यक्षों को जिलों के 20 सूत्री कार्यक्रम का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद से जो वरिष्ठ नेता और विधायक जिला अध्यक्ष नहीं बनना चाह रहे थे, वह भी अब दौड़ में शामिल हो गए हैं.
यही कारण है कि अब एक बार फिर यह लगने लगा है कि जिला अध्यक्षों की घोषणा में समय लगेगा. क्योंकि अब बड़े नेताओं और विधायकों के इच्छा जताए जाने के बाद कुछ जिलों में दोबारा एक्सरसाइज की जा रही है.
अब नेता लगे कतार में...
बता दें कि प्रदेश में विधायक और बड़े नेता कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के लिए ज्यादा इच्छा नहीं जता रहे थे, क्योंकि यह माना जाता है कि जब किसी पार्टी की सरकार होती है तो संगठन उसमें गौण हो जाता है. अब क्योंकि यह नियम बना दिया गया है कि जो भी कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनेगा उसे जिले का 20 सूत्री कार्यक्रम का उपाध्यक्ष भी बनाया जाएगा, जो अपने आप में एक राजनीतिक नियुक्ति है.
ऐसे में अब कांग्रेस विधायक और बड़े नेता भी यह चाहते हैं कि वह जिला अध्यक्ष बन जाएं. यही कारण है कि उन्होंने अपनी इच्छा अब जताई है, जिसके चलते कांग्रेस संगठन एक बार फिर तैयार हो चुकी जिला अध्यक्षों की सूचियों (List of all vice president of 20 point program from congress) में बदलाव करने की कवायद कर रहा है.
अभी 29 जिला अध्यक्ष और बनने हैं जिनमें से 10 हो सकते हैं विधायक
राजस्थान में कांग्रेस ने 13 जिला अध्यक्ष बना दिए हैं क्योंकि संगठन के अब तक 39 जिला अध्यक्ष होते थे. लेकिन जोधपुर, कोटा और जयपुर में तीन अतिरिक्त निगम बनाए गए हैं. उसी आधार पर कांग्रेस ने भी तीन अतिरिक्त जिला अध्यक्ष जयपुर, जोधपुर, कोटा में बनाने का निर्णय किया है. ऐसे में अब प्रदेश में कांग्रेस के 42 जिला अध्यक्ष बनेंगे. इनमें से 13 जिला अध्यक्ष बना दिए गए हैं, बाकी 29 जिला अध्यक्ष अभी बनाने हैं.
पढ़ें: पूनिया के बयान पर रामलाल शर्मा की सफाई, कहा- हमारे यहां परिवारवाद नहीं, चर्चा कर होते हैं सभी निर्णय
अब माना जा रहा है कि इन 29 में से करीब 10 जिला अध्यक्ष विधायकों को बनाया जाएगा. कुछ बड़े नेता भी इस सूची में अपना नाम जुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो अभी जिला अध्यक्षों की सूची आने में और समय लगेगा.