ETV Bharat / city

मौसम का हाल: बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना, बारिश के साथ ओले गिरने के आसार - Rajasthan temperature

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. हालांकि, सोमवार रात तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. लेकिन ज्यादातर शहरों में तापमान 10 डिग्री के नीचे बना रहा. मौसम विभाग की माने तो कल यानी बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.

राजस्थान का मौसम, पश्चिमी विक्षोभ क्या है, What is western disturbance, Rajasthan weather, Chances of western disturbance in Rajasthan, राजस्थान का तापमान, राजस्थान में सर्दी, बारिश की संभावना, chance of rain  Winter in rajasthan, Rajasthan temperature
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदलने के आसार
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 12:03 PM IST

जयपुर. तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ सोमवार रात, तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जहां दो दिन पहले ज्यादातर शहरों का तापमान 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. वहीं सोमवार रात कई शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

कहां और कितना रहा तापमान?

  • बीकानेर-फलौदी-जैसलमेर और बाड़मेर में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास.
  • माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री.
  • बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 13.7 डिग्री.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़ने लगा दिन और रात का तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

वहीं ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान भी 25 डिग्री के आसपास या उससे अधिक ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग का मानना है, कि प्रदेश में बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके कारण उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं मौसम बदलने से एक बार फिर प्रदेश में ठंड भी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं. इनमें प्रदेश के अलवर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत कई अन्य इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: हाल-ए-मौसम: शीतलहर का प्रकोप जारी, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, टोंक, अलवर, दौसा, जयपुर, करौली और श्रीगंगानगर में मौसम बदल सकता है. विक्षोभ का असर 4 फरवरी को भी नजर आ सकता है. इसके कारण जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के उत्तरी जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.

इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव भी नजर आ रहा है. हालांकि, सुबह और शाम को ठंडक का एहसास बरकरार है. लेकिन दिन में तेज धूप अभी से चुभने लगी है. पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

जयपुर. तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ सोमवार रात, तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जहां दो दिन पहले ज्यादातर शहरों का तापमान 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. वहीं सोमवार रात कई शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

कहां और कितना रहा तापमान?

  • बीकानेर-फलौदी-जैसलमेर और बाड़मेर में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास.
  • माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री.
  • बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 13.7 डिग्री.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़ने लगा दिन और रात का तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

वहीं ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान भी 25 डिग्री के आसपास या उससे अधिक ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग का मानना है, कि प्रदेश में बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके कारण उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं मौसम बदलने से एक बार फिर प्रदेश में ठंड भी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं. इनमें प्रदेश के अलवर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत कई अन्य इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: हाल-ए-मौसम: शीतलहर का प्रकोप जारी, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, टोंक, अलवर, दौसा, जयपुर, करौली और श्रीगंगानगर में मौसम बदल सकता है. विक्षोभ का असर 4 फरवरी को भी नजर आ सकता है. इसके कारण जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के उत्तरी जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.

इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव भी नजर आ रहा है. हालांकि, सुबह और शाम को ठंडक का एहसास बरकरार है. लेकिन दिन में तेज धूप अभी से चुभने लगी है. पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.