ETV Bharat / city

जयपुर डिस्कॉम में 'बेअसर' रही पतंगबाजी न करने की अपील, गुलाबी नगरी में कई जगहों पर गुल रही बिजली - Lightning disrupted on Makar Sankranti

गुलाबी नगरी जयपुर में चाइनीज मांझा न इस्तेमाल करने की अपील बिल्कुल बेअसर रही. पतंगबाजी के चलते शहर में कई जगहों पर फीडर में बिजली सप्लाई बाधित रही. इतना ही नहीं विधानसभा इलाके में तो करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही.

kite flying in Jaipur, चाइनीज मांझा, Chinese Manjha, जयपुर डिस्कॉम, Jaipur Discom, मकर संक्रांति के दिन बिजली बाधित, Lightning disrupted on Makar Sankranti
गुलाबी नगरी में कई जगहों पर गुल रही बिजली
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:24 AM IST

जयपुर. जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) की पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझा न इस्तेमाल करने की अपील भी मकर सक्रांति पर बेअसर रही. चाइनीज मांझे पर रोक के बावजूद कई जगह इसी चाइनीज मांझे से फीडर में बिजली सप्लाई बाधित हुई. अकेले जयपुर शहर में ही चाइनीज मांझे के कारण 20 फीडरों में विद्युत वितरण व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ.

डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार जयपुर के जवाहर नगर में 132 जीएसएस पर पतंग और चाइनीज मांझे की वजह से दो बार फॉल्ट आया, जिससे यहां ब्रेकर भी डैमेज हो गए. इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भी 132 केवी की लाइन ट्रिप हो गई. इसी तरह मानसरोवर, घाटगेट, वीकेआई, परकोटा और मालवीय नगर सहित कई स्थानों पर बिजली लाइनों में ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करेंगे CM गहलोत, अजय माकन भी होंगे शामिल

आलम यह रहा कि विधानसभा इलाके में तो आधे घंटे तक बिजली की सप्लाई संक्रांति के दिन देर शाम बाधित रही. गुरुवार रात तक जयपुर डिस्कॉम कॉल सेंटर में अकेले जयपुर शहर में करीब 450 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. जबकि रोजाना औसत करीब सवा 200 शिकायतें दर्ज होती हैं.

जयपुर. जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) की पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझा न इस्तेमाल करने की अपील भी मकर सक्रांति पर बेअसर रही. चाइनीज मांझे पर रोक के बावजूद कई जगह इसी चाइनीज मांझे से फीडर में बिजली सप्लाई बाधित हुई. अकेले जयपुर शहर में ही चाइनीज मांझे के कारण 20 फीडरों में विद्युत वितरण व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ.

डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार जयपुर के जवाहर नगर में 132 जीएसएस पर पतंग और चाइनीज मांझे की वजह से दो बार फॉल्ट आया, जिससे यहां ब्रेकर भी डैमेज हो गए. इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भी 132 केवी की लाइन ट्रिप हो गई. इसी तरह मानसरोवर, घाटगेट, वीकेआई, परकोटा और मालवीय नगर सहित कई स्थानों पर बिजली लाइनों में ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करेंगे CM गहलोत, अजय माकन भी होंगे शामिल

आलम यह रहा कि विधानसभा इलाके में तो आधे घंटे तक बिजली की सप्लाई संक्रांति के दिन देर शाम बाधित रही. गुरुवार रात तक जयपुर डिस्कॉम कॉल सेंटर में अकेले जयपुर शहर में करीब 450 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. जबकि रोजाना औसत करीब सवा 200 शिकायतें दर्ज होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.