जयपुर. झालाना लेपर्ड रिजर्व से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में मादा लेपर्ड बसंती एक शावक के साथ नजर आई है. मादा लेपर्ड गजल के साथ दो शावकों की तस्वीरें कैमरा ट्रैप में कैद हुई हैं. सफारी में लगातार लेपर्ड शावक देखे जा रहे हैं. इस साल झालाना जंगल में नो लेपर्ड शावक कैमरा ट्रैप में देखे गए हैं. वन विभाग की ओर से जंगल में सुरक्षा बढ़ाई गई है.
पढे़ं: झालाना लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए शुरू, पहले दिन 28 पर्यटकों ने की सफारी
झालाना में लगातार लेपर्ड्स की बढ़ती संख्या और नए शावक नजर आने से वन विभाग के अधिकारियों और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. झालाना में शावकों समेत अब लेपर्ड्स की संख्या 41 हो चुकी है. झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी भी शावकों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. झालाना लेपर्ड सफारी देश और दुनिया में अपनी पहचान नन्हे लेपर्ड की अठखेलियां और पैंथर की शानदार साइटिंग होने को लेकर बना रहा है.
कैमरा ट्रैप में तस्वीर कैद होने के बाद वन विभाग की ओर से क्षेत्र में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. 1 दिन पहले मादा लेपर्ड बसंती एक शावक के साथ नजर आई थी. इससे पहले लेपर्ड एलके भी तीन शावकों के साथ नजर आ चुकी है. झालाना में लेपर्ड्स के अलावा विभिन्न जातियों के वन्यजीव और पक्षी भी पाए जाते हैं. पहले मादा पैंथर शर्मीली के साथ भी दो शावक नजर आए थे. पहाड़ियों पर अटखेलियाँ करते इन नन्हे शावकों को देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो जाते हैं. पिछले दिनों फ्लोरा नामक पैंथर के साथ भी तीन शावक नजर आ चुके हैं तो वही मिसेज खान के साथ एक शावक धूमता हुआ कैमरा ट्रैप हुआ था. वन विभाग की ओर से नन्हे शावकों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
बता दें कि झालाना लेपर्ड सफारी में आने वाले पर्यटकों को भी इन दिनों लेपर्ड की साइटिंग अच्छे से हो रही है. नन्हें शावक पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.