ETV Bharat / city

Prashasan Shehro Ke Sang Abhiyan : लक्ष्य 10 लाख पट्टे बांटने का, 4 महीने में महज 15 फीसदी तक पहुंचे - ETV Bharat Rajasthan News

कोरोना संक्रमण का असर प्रशासन शहरों के संग अभियान पर भी देखने को मिला है. इस दौरान अभियान के शि​विर स्थगित किए गए. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन आवेदन जारी रहे, लेकिन इसका अभियान की प्रगति पर कोई खास असर नहीं पड़ा. कुल 4 माह में 15 फीसदी लक्ष्य (Lease deed target ) ही हासिल किया जा सका है.

Prashasan Shehro Ke Sang Abhiyan
प्रशासन शहरों के संग अभियान
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 9:26 PM IST

जयपुर. कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों को स्थगित किया है. इसका असर अभियान की गति पर असर पड़ा है. बीते 1 महीने में सभी नगरीय निकायों के पास महज 21667 नए आवेदन प्राप्त हुए और इस दौरान 19075 पट्टे जारी किए गए. इन आंकड़ों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. नतीजन स्वायत्त शासन विभाग ने अधिकारियों को सक्रिय करते हुए सभी निकायों से अब लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी है.

वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की पालना में 'शहर 21' के नाम से नगरीय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का संचालन किया जा रहा है. लेकिन इस अभियान में राज्य सरकार को मंशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली. रही सही कसर कोरोना ने पूरी कर दी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अभियान को लेकर लगाए जा रहे शिविरों को स्थगित कर दिया. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन आवेदन (Online lease deed application in Corona times) जारी रहे, लेकिन इसका अभियान की प्रगति पर कोई खास असर नहीं पड़ा.

पढ़ें: गैर अनुमोदित कॉलोनियों में कैंप लगाकर बांटे जाएंगे पट्टे, नई कोविड गाइडलाइन जारी होने का इंतजार

अब तक निस्तारित प्रकरण :

मामलेशिविर के दौरान शिविर स्थगित होने के बाद
पट्टे संबंधित 133994 153069
भवन निर्माण संबंधित 8988 10438
नाम हस्तांतरण 18968 22200
भूखंडों का उप विभाजन 2280 2695
खांचा भूमि आवंटन 973 1050
लीज से संबंधित 6264 7571
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 180510 210384
सामाजिक सुरक्षा पेंशन/पालनहार योजना 13027 13488
जन्म मृत्यु पंजीकरण संबंधित 216174 266207
सीवर कनेक्शन संबंधित 15460 15682
अन्य विभागों से संबंधित 329878 335655

पढ़ें: Free hold lease deed online: कोविड गाइडलाइन के चलते लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा बनाने की सर्विस की गई ऑनलाइन

सभी नगरीय निकायों में तकरीबन 46936 प्रकरण लंबित हैं. जबकि 22243 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार ने अधिकारियों को निरस्त आवेदनों की जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर आंकड़े बढ़ाए जा सके.

जयपुर. कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों को स्थगित किया है. इसका असर अभियान की गति पर असर पड़ा है. बीते 1 महीने में सभी नगरीय निकायों के पास महज 21667 नए आवेदन प्राप्त हुए और इस दौरान 19075 पट्टे जारी किए गए. इन आंकड़ों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. नतीजन स्वायत्त शासन विभाग ने अधिकारियों को सक्रिय करते हुए सभी निकायों से अब लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी है.

वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की पालना में 'शहर 21' के नाम से नगरीय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का संचालन किया जा रहा है. लेकिन इस अभियान में राज्य सरकार को मंशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली. रही सही कसर कोरोना ने पूरी कर दी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अभियान को लेकर लगाए जा रहे शिविरों को स्थगित कर दिया. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन आवेदन (Online lease deed application in Corona times) जारी रहे, लेकिन इसका अभियान की प्रगति पर कोई खास असर नहीं पड़ा.

पढ़ें: गैर अनुमोदित कॉलोनियों में कैंप लगाकर बांटे जाएंगे पट्टे, नई कोविड गाइडलाइन जारी होने का इंतजार

अब तक निस्तारित प्रकरण :

मामलेशिविर के दौरान शिविर स्थगित होने के बाद
पट्टे संबंधित 133994 153069
भवन निर्माण संबंधित 8988 10438
नाम हस्तांतरण 18968 22200
भूखंडों का उप विभाजन 2280 2695
खांचा भूमि आवंटन 973 1050
लीज से संबंधित 6264 7571
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 180510 210384
सामाजिक सुरक्षा पेंशन/पालनहार योजना 13027 13488
जन्म मृत्यु पंजीकरण संबंधित 216174 266207
सीवर कनेक्शन संबंधित 15460 15682
अन्य विभागों से संबंधित 329878 335655

पढ़ें: Free hold lease deed online: कोविड गाइडलाइन के चलते लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा बनाने की सर्विस की गई ऑनलाइन

सभी नगरीय निकायों में तकरीबन 46936 प्रकरण लंबित हैं. जबकि 22243 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार ने अधिकारियों को निरस्त आवेदनों की जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर आंकड़े बढ़ाए जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.