ETV Bharat / city

'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' के नारे के साथ वकीलों का हड़ताल, सभी काम रहे ठप

जयपुर आमेर एसडीएम कोर्ट को स्थानांतरित करने के बाद यह मामला दिन-प्रतिदिन पेचीदा होता जा रहा है. आमेर एसडीएम कोर्ट को वापस कलेक्ट्रेट में लाने के लिए शुक्रवार को वकीलों ने हड़ताल की. कलेक्ट्रेट परिसर में स्टांप वेंडर और नोटरी पब्लिक ने भी वकीलों का सहयोग किया. वकीलों का कहना है कि जनता की भलाई के लिए यह मांग की जा रही है, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Amer Court lao Jaipur Bachao, आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ
वकीलों का हड़ताल
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:13 PM IST

जयपुर. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा के नेतृत्व में वकील बीते 8 जनवरी से आमेर एसडीएम कोर्ट को वापस कलेक्ट्रेट परिसर में लाने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ गांवों का भला करने के चक्कर करीब 136 गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है. कालवाड़ और सीकर रोड पर स्थित इन गांव के लोगों को अब पूरे शहर का चक्कर काटकर आमेर तहसील जाना पड़ रहा है.

वकीलों का हड़ताल

शुक्रवार को वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. वकीलों ने आंदोलन को 'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' नाम दिया है. वकीलों की ओर से आंदोलन में तेजी लाने के निर्णय के बाद शुक्रवार को हड़ताल के दौरान रजिस्ट्री का कार्य बंद रहा, जिससे सरकार की आय पर भी असर पड़ा. रेवेन्यू कोर्ट में भी कोई काम नहीं हुआ.

स्टाम्प वेंडर की हड़ताल से जनता को स्टाम्प के लिए भटकना पड़ा. नोटरी पब्लिक ने भी अपना काम बंद रखा. जिससे शपथ पत्र नहीं बने, मूल निवास का काम भी बंद रहा. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि वकीलों के 3000 मुकदमें अभी भी आमेर कोर्ट में चल रहे हैं. यदि कोर्ट को जयपुर से आमेर भेजने का मनमर्जी निर्णय वापस नहीं लिया जाता है, तो वकीलों का आंदोलन और तेज होगा.

पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्ट: भरतपुर की सांवलदास गोशाला में 25 गोवंशों की मौत, कैसे हैं वहां के हालात

इसमें किसान और वकील शामिल रहेंगे. शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ नेता सरकार को गुमराह कर आमेर कोर्ट को आमेर तहसील में ले गए हैं. अगर सरकार आम जनता को सस्ता सुलभ न्याय देना चाहती है तो आमेर कोर्ट को जयपुर में ही रखना उचित होगा.

जयपुर. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा के नेतृत्व में वकील बीते 8 जनवरी से आमेर एसडीएम कोर्ट को वापस कलेक्ट्रेट परिसर में लाने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ गांवों का भला करने के चक्कर करीब 136 गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है. कालवाड़ और सीकर रोड पर स्थित इन गांव के लोगों को अब पूरे शहर का चक्कर काटकर आमेर तहसील जाना पड़ रहा है.

वकीलों का हड़ताल

शुक्रवार को वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. वकीलों ने आंदोलन को 'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' नाम दिया है. वकीलों की ओर से आंदोलन में तेजी लाने के निर्णय के बाद शुक्रवार को हड़ताल के दौरान रजिस्ट्री का कार्य बंद रहा, जिससे सरकार की आय पर भी असर पड़ा. रेवेन्यू कोर्ट में भी कोई काम नहीं हुआ.

स्टाम्प वेंडर की हड़ताल से जनता को स्टाम्प के लिए भटकना पड़ा. नोटरी पब्लिक ने भी अपना काम बंद रखा. जिससे शपथ पत्र नहीं बने, मूल निवास का काम भी बंद रहा. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि वकीलों के 3000 मुकदमें अभी भी आमेर कोर्ट में चल रहे हैं. यदि कोर्ट को जयपुर से आमेर भेजने का मनमर्जी निर्णय वापस नहीं लिया जाता है, तो वकीलों का आंदोलन और तेज होगा.

पढ़ेंः ग्राउंड रिपोर्ट: भरतपुर की सांवलदास गोशाला में 25 गोवंशों की मौत, कैसे हैं वहां के हालात

इसमें किसान और वकील शामिल रहेंगे. शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ नेता सरकार को गुमराह कर आमेर कोर्ट को आमेर तहसील में ले गए हैं. अगर सरकार आम जनता को सस्ता सुलभ न्याय देना चाहती है तो आमेर कोर्ट को जयपुर में ही रखना उचित होगा.

Intro:जयपुर। आमेर एसडीएम कोर्ट को स्थानांतरित करने के बाद यह मामला पेचीदा होता जा रहा है। आमेर एसडीएम कोर्ट को वापस कलेक्ट्रेट में लाने के लिए शुक्रवार को वकीलों ने हड़ताल की। कलेक्ट्रेट परिसर में स्टांप वेंडर और नोटरी पब्लिक ने भी वकीलों का सहयोग किया। वकीलों का कहना है कि जनता की भलाई के लिए यह मांग की जा रही है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


Body:दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा के नेतृत्व में वकील 8 जनवरी से आमेर एसडीएम कोर्ट को वापस कलेक्ट्रेट परिसर में लाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ गांवों का भला करने के चक्कर करीब 136 गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है। कालवाड़ और सीकर रोड पर स्थित इन गांव के लोगों को अब पूरे शहर का चक्कर काटकर आमेर तहसील जाना पड़ रहा है। शुक्रवार को वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। वकीलों ने आंदोलन को 'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' नाम दिया है। वकीलों की ओर से आंदोलन में तेजी लाने के निर्णय के बाद शुक्रवार को हड़ताल के दौरान रजिस्ट्री का कार्य बंद रहा, जिससे सरकार की आय पर भी असर पड़ा। रेवेन्यू कोर्ट में भी कोई काम नहीं हुआ। स्टाम्प वेंडर की हड़ताल से जनता को स्टाम्प के लिए भटकना पड़ा। नोटरी पब्लिक ने भी अपना काम बंद रखा जिससे शपथ पत्र नहीं बने, मूल निवास का काम भी बंद रहा। डीड राइडर के हड़ताल भी हड़ताल पर रहे।
दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ने कहा आमेर 136 गांव की सीमा कालवाड़ रोड और सीकर रोड पर लगती है इन गांव के लोगों को पूरे शहर का चक्कर काटकर आमेर तहसील में जाना पड़ रहा है। वकीलों के 3000 मुकदमें अभी भी आमेर कोर्ट में चल रहे हैं। यदि कोर्ट को जयपुर से आमेर भेजने का मनमर्जी निर्णय वापस नहीं लिया जाता है तो वकीलों का आंदोलन और तेज होगा। इसमें किसान और वकील शामिल रहेंगे। शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ नेता सरकार को गुमराह कर आमेर कोर्ट को आमेर तहसील में ले गए हैं अगर सरकार आम जनता को सस्ता सुलभ न्याय देना चाहती है तो आमेर कोर्ट को जयपुर में ही रखना उचित होगा।

बाईट डॉ सुनील शर्मा, दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.