जयपुर. कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने रैली निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया. इसके बाद वकीलों ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मानसिंह मीणा के नेतृत्व में वकीलों ने मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर से लेकर कलक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. ज्ञापन में कहा गया कि पिछले करीब 75 दिन से किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में केन्द्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोडते हुए इन किसान विरोधी कानूनों को वापस लेना चाहिए.
वहीं, दूसरी ओर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव अंशुमान सक्सेना का कहना है कि वकीलों के इस प्रदर्शन से एसोसिएशन का कोई वास्ता नहीं है. यह एसोसिएशन के संयुक्त सचिव का व्यक्तिगत निर्णय है. एसोसिएशन ने अब तक किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के संबंध में कोई निर्णय नहीं किया है.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट: मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत की याचिका पर अब 4 सप्ताह बाद होगी सुनवाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की ओर से ईडी के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में पेश की गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की अदालत में पिछली सुनवाई पर ईडी की ओर से याचिका में जवाब पेश कर दिया गया था.
ईडी के जवाब पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को अपना रिजोइंडर पेश करना था, जिसके लिए याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विकास बालिया ने समय चाहा. न्यायालय ने 4 सप्ताह का समय दिया है. ईडी की ओर से एडिशनल सोलीसीटर जनरल एसवी राजु और जोधपुर से एएसजी भानुप्रकाश बोहरा ने पक्ष रखा. गौरतलब है कि पूर्व में अग्रसेन गहलोत ने याचिका पेश की थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया था. जिसके बाद वापस नए सिरे से याचिका को पेश किया गया है.