ETV Bharat / city

जयपुर मैराथन-11 के प्री-इवेंट के मौके पर कैलेंडर लांच, होंगे 100 से ज्यादा आयोजन - AU Jaipur Marathon

एयू जयपुर मैराथन के प्री-इवेंट के मौके पर कैलेंडर की लॉन्चिंग की गई. इस दौरान विधायक अमीन कागजी और कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने पोस्टर को लांच किया. 2 फरवरी को होने वाला मैराथन 'रीजन-टू-सेलिब्रेट' थीम पर आयोजित किया जाएगा. इससे पहले 1 माह तक 100 से ज्यादा आयोजन किए जाएंगे.

जयपुर की खबर, pre-event of AU Jaipur Marathon
कैलेंडर लॉन्च करते हुए संस्कृति युवा संस्थान के सदस्य
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:34 PM IST

जयपुर. संस्कृति युवा संस्थान की ओर से 2 फरवरी को 11वीं बार गुलाबीशहर में देश और विदेश के अनेक धावकों के साथ जयपुराइट्स भी कदम से कदम मिलाते नजर आएंगे. एयू जयपुर मैराथन के 11वे सीजन की थीम 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखी गई है.

दरअसल, देश की सबसे बड़ी, 'जयपुर मैराथन' ने 10 साल पूरे कर लिए हैं. एयू जयपुर मैराथन से पहले शहर में अनेक आयोजन होंगे. इसको लेकर आयोजकों ने मैराथन के प्री इवेंट्स के अंतर्गत इवेंट कैलेंडर को लांच किया.

एयू जयपुर मैराथन के प्री-इवेंट के मौके पर की गई कैलेंडर की लॉन्चिंग

इवेंट कैलेंडर के तहत मैराथन ट्रेनिंग के लिए 1 माह के ट्रेनिंग कैंप, एक्सपर्ट के साथ बूट कैंप, विवेकानंद जयंती पर जयपुर के 100 शहरों में युवा रन, स्कूल-कॉलेज में जुंबा, कॉरपोरेट में टॉक शो आयोजित होंगे. मैराथन के लिए ट्रेनिंग कैंप 29 दिसंबर से जयपुर में छह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. ट्रेनिंग कैंप रोजाना 1 घंटे यानी सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चलेंगे.

12 जनवरी को युवा रन 100 शहरों में...

इसके अलावा 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर 100 शहरों में 'युवा रन' का आयोजन किया जाएगा. जो न सिर्फ राजस्थान, बल्कि देश के कई शहरों में आयोजित होगी. जिसमें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू शामिल है.

पढ़ें: भारतीय महिला फेडरेशन का 21 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने की शिरकत

इन सभी शहरों में वर्चुअल रन के जरिए रनर्स शामिल होंगे. वही स्कूल और कॉलेजों में 15 से 30 जनवरी तक युवाओं को हेल्दी और स्वच्छ जयपुर अभियान के तहत भी शपथ दिलाई जाएगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जुंबा और फन एक्टिविटीज भी शामिल होंगी. जो पूरे शहर में हेल्दी रहने फिट रहने और स्वच्छ जयपुर के मैसेज के साथ होगी. वहीं 17 जनवरी को मैराथन की टीशर्ट और मेडल लांच किए जाएंगे.

मैराथन के प्री इवेंट्स के अंतर्गत इवेंट कैलेंडर की लॉन्चिंग के दौरान विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल, पंडित सुरेश मिश्रा सहित तमाम आयोजक व मैराथन के सदस्य मौजूद रहे. जिन्होंने एयू मैराथन के 11वें संस्करण के सफल आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दीं.

जयपुर. संस्कृति युवा संस्थान की ओर से 2 फरवरी को 11वीं बार गुलाबीशहर में देश और विदेश के अनेक धावकों के साथ जयपुराइट्स भी कदम से कदम मिलाते नजर आएंगे. एयू जयपुर मैराथन के 11वे सीजन की थीम 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखी गई है.

दरअसल, देश की सबसे बड़ी, 'जयपुर मैराथन' ने 10 साल पूरे कर लिए हैं. एयू जयपुर मैराथन से पहले शहर में अनेक आयोजन होंगे. इसको लेकर आयोजकों ने मैराथन के प्री इवेंट्स के अंतर्गत इवेंट कैलेंडर को लांच किया.

एयू जयपुर मैराथन के प्री-इवेंट के मौके पर की गई कैलेंडर की लॉन्चिंग

इवेंट कैलेंडर के तहत मैराथन ट्रेनिंग के लिए 1 माह के ट्रेनिंग कैंप, एक्सपर्ट के साथ बूट कैंप, विवेकानंद जयंती पर जयपुर के 100 शहरों में युवा रन, स्कूल-कॉलेज में जुंबा, कॉरपोरेट में टॉक शो आयोजित होंगे. मैराथन के लिए ट्रेनिंग कैंप 29 दिसंबर से जयपुर में छह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. ट्रेनिंग कैंप रोजाना 1 घंटे यानी सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चलेंगे.

12 जनवरी को युवा रन 100 शहरों में...

इसके अलावा 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर 100 शहरों में 'युवा रन' का आयोजन किया जाएगा. जो न सिर्फ राजस्थान, बल्कि देश के कई शहरों में आयोजित होगी. जिसमें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू शामिल है.

पढ़ें: भारतीय महिला फेडरेशन का 21 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने की शिरकत

इन सभी शहरों में वर्चुअल रन के जरिए रनर्स शामिल होंगे. वही स्कूल और कॉलेजों में 15 से 30 जनवरी तक युवाओं को हेल्दी और स्वच्छ जयपुर अभियान के तहत भी शपथ दिलाई जाएगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जुंबा और फन एक्टिविटीज भी शामिल होंगी. जो पूरे शहर में हेल्दी रहने फिट रहने और स्वच्छ जयपुर के मैसेज के साथ होगी. वहीं 17 जनवरी को मैराथन की टीशर्ट और मेडल लांच किए जाएंगे.

मैराथन के प्री इवेंट्स के अंतर्गत इवेंट कैलेंडर की लॉन्चिंग के दौरान विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल, पंडित सुरेश मिश्रा सहित तमाम आयोजक व मैराथन के सदस्य मौजूद रहे. जिन्होंने एयू मैराथन के 11वें संस्करण के सफल आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दीं.

Intro:एयू जयपुर मैराथन के प्रिवेंट के कैलेंडर की लॉन्चिंग की गई. जिसमें विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने पोस्टर को लांच किया. इस बार मैराथन 2 फरवरी को रीजन टू सेलिब्रेट थीम पर आयोजित की जाएगी. इससे पहले 1 माह तक 100 से ज्यादा आयोजन किए जाएंगे.


Body:जयपुर. संस्कृति युवा संस्थान की ओर से 2 फरवरी को 11वीं बार गुलाबीशहर में देश और विदेश के अनेक धावकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जयपुराइट्स दौड़ते नजर आएंगे. एयू जयपुर मैराथन के 11 वें सीजन की थीम 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखी गई है. देश की सबसे बड़ी जयपुर मैराथन ने 10 साल पूरे कर लिए हैं. एयू जयपुर मैराथन से पहले शहर में अनेक आयोजन होंगे. इसको लेकर आयोजकों ने मैराथन के प्रीवेंट्स के अंतर्गत इवेंट कैलेंडर को लांच किया.

इवेंट कैलेंडर के तहत मैराथन ट्रेनिंग के लिए 1 माह के ट्रेनिंग कैंप, एक्सपर्ट के साथ बूट कैंप, विवेकानंद जयंती पर जयपुर के 100 शहरों में युवा रन, स्कूल-कॉलेज में जुंबा, कॉरपोरेट में टॉक शो आयोजित होंगे. मैराथन के लिए ट्रेनिंग कैंप 29 दिसंबर से जयपुर में छह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. जो कि विद्याधर नगर स्टेडियम, वैशाली नगर में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स क्लब, निर्माण नगर में पुलिस थाने के सामने, गोपालपुरा, जवाहर सर्किल और सेंट्रल पार्क में आयोजित होंगे. ट्रेनिंग कैंप रोजाना सुबह 1 घंटे सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चलेगा. जिसमें जयपुराइट्स ट्रेनिंग और रनिंग टिप्स कैम्प में दौड़ते नजर आएंगे.

12 जनवरी को युवा रन 100 शहरों में...

12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर युवा रन का आयोजन 100 शहरों में किया जाएगा. यह ना सिर्फ राजस्थान में बल्कि देश के कई शहरों में आयोजित होगी, जिसमें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरू शामिल है. इन सभी शहरों में वर्चुअल रन के जरिए रनर्स शामिल होंगे. वही स्कूल और कॉलेजों में 15 से 30 जनवरी तक युवाओं को हेल्दी और स्वच्छ जयपुर अभियान के तहत भी शपथ दिलाई जाएगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जुंबा और फन एक्टिविटीज भी शामिल होंगी. जो पूरे शहर में हेल्दी रहने फिट रहने और स्वच्छ जयपुर के मैसेज के साथ होगी. वहीं 17 जनवरी को मैराथन की टीशर्ट और मेडल लांच किए जाएंगे.

मैराथन के प्रीवेंट्स के अंतर्गत इवेंट कैलेंडर की लॉन्चिंग के दौरान विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल, पंडित सुरेश मिश्रा सहित तमाम आयोजक व मैराथन के सदस्य मौजूद रहे. जिन्होंने एयू मैराथन के 11वें संस्करण के सफल आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दी. बता दे की एयू मैराथन में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शिरकत कर चुके हैं.

बाइट-1 पंडित सुरेश मिश्रा, आयोजक, एयू मैराथन
बाइट-2 अमीन कागजी, विधायक


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.