जयपुर. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में शहीद हुए दाताराम जाट की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. शहीद की शवयात्रा सैन्य सम्मान के साथ उनके निवास स्थान राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा निवारु स्थित शिवम विहार से रवाना हुई. जिसमें बड़ी तादाद में स्थानीय निवासी शामिल हुए.
ट्रक में शहीद की पार्थिव देह को नमन कर पैदल और वाहनों के काफिले के साथ चल रहे लोग शहीद दाताराम अमर रहें और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. 45 वर्षीय शहीद दाताराम मूल रुप से राजस्थान में भरतपुर जिले के पीराका गांव के रहने वाले थे.
वे भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में यूनिट 3 में हवलदार थे. शहीद दाताराम जाट की कुपवाड़ा क्षेत्र में सेना की गतिविधि और कार्य के दौरान 19 फरवरी शुक्रवार को सुबह शहीद हो गए थे. शव यात्रा के दौरान निवारू रोड व्यापार मंडल की ओर से बाजार की दुकानें बंद रखी गई.
इस दौरान व्यापारियों ने भी शहीद की शव यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी. इसके बाद निवारू रोड स्थित मोक्षधाम में शहीद के शव को परिवार की मौजूदगी में पूरे सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद दाताराम की शहीद होने की खबर से परिवार में मातम छा गया था. रविवार को जब शहीद का शव उनके निवास स्थान पर पहुंचा तो शव देखकर पत्नी पिंकी देवी, बड़ी बेटी ज्योति, छोटी बेटी सिमरन, बेटा शिवा फौजदार बिलख पड़े.