जयपुर. आगामी 10 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र वापस शुरू हो रहा है. इसको लेकर विधायकों ने कई सवाल लगाए हैं. अब तक 1000 से अधिक ऑनलाइन सवाल दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें सर्वाधिक सवाल किसान कर्जमाफी और टिड्डियों के हमले से जुड़े हैं. खास बात यह भी है कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में जो बवाल मचा हुआ है उससे जुड़ा सवाल इस बार अब तक नजर नहीं आ रहा.
पढ़ेंः राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी
प्रदेश के 12 जिले टिड्डी हमले की चपेट में आए, इसे देखते हुए किरण माहेश्वरी, नारायण सिंह देवल, अमीन खान, मदन प्रजापत सहित छह विधायकों ने टिड्डी दल के हमले और नुकसान को लेकर कृषि मंत्री से सवाल किए हैं. कुछ विधायकों ने तो टिड्डी दल हमले को लेकर दो से अधिक सवाल लगाए हैं. इसके अलावा किसान कर्ज माफी पर कुछ विधायकों ने 4 साल तक पूछे हैं.
वहीं, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी भाजपा से जुड़े कुछ विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मसलों पर सवाल पूछे हैं और इस मामले में बतौर गृहमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरने की रणनीति भी बनाई है. फिलहाल 10 फरवरी से विधानसभा सत्र वापस शुरू होगा और तब तक विधायकों की ओर से लगाए जाने वाले सवालों की संख्या 1500 से अधिक पहुंचने की संभावना है.