जयपुर. फूलों की बौछार, उड़ते गुलाल के गुबार के बीच राजधानी में फागोत्सव की धूम मची हुई है. जयपुर के छोटे-बड़े, सभी मंदिरों में लोग फागोत्सव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
जगह- जगह, कई महिला संगठन और मोहल्ला विकास समिति भी अपने आसपास इस तरह के आयोजन कर रहे हैं. महिलाएं मधुर भजनों से भगवान को रिझाती दिखती हैं. लेकिन इस बार फागोत्सव में फूल अबीर गुलाल के बीच कोरोना भी छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस अपडेट : राजस्थान में अबतक 282 सैंपल हुए टेस्ट, 280 आए नेगेटिव
चंग की थाप पर फाग के गीतों की गूंज के साथ 'करोना भाग ज्या, भारत में थारो काई काम रे' गीत गाया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है.
महिलाओं द्वारा गाए जा रहे फागोत्सव में कोरोना गीत के कुछ ऐसे हैं बोल-
करोना भाग ज्या भारत में थारो कांई काम रे, करोना भाग ज्या...
म्हे तो जीमा साग पात,पशुवां को राखा लाड रे,
बाजरीया की रोटी ऊपर घी के साग खाँड रे,
लूंग ईलाची को देवां तड़को दाल बणांवा रे, करोना भाग ज्या
गोबर वाला कंडा सू म्हे होली जलास्या आज रे,
घी कपूर को होम करस्या, होलिका मांय आज रे,
सगला मिल कर करोना न दूर भगास्या रे, करोना भाग ज्या
पिचकारी चीन की सामा कोनी झांका रे, प्रेम रंग की होली खेला नाचा कूदा गांवां रे,
फूल रंग की होली खेल ,खुशी मनावां रे करोना भाग ज्या..
बहरहाल, शहर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी अभी भी जारी है. वहीं फागोत्सव की धूम के बीच कोरोना का शोर भी सुनाई दे रहा है.