ETV Bharat / city

Jaipur Weekend Curfew 2022: राजधानी में दिखा पहले संडे कर्फ्यू का असर, लोगों ने पतंगबाजी कर बिताया समय

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 2:02 PM IST

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए शनिवार रात 11:00 बजे से वीकेंड कर्फ्यू (Jaipur Weekend Curfew 2022) शुरू हुआ. जिसका रविवार को असर भी देखने को मिला. शहर के बाजारों में एक बार फिर सन्नाटा पसरा. सड़कों पर फिजूल घूमते लोगों से पुलिस समझाइश करती दिखी. वहीं लोगों ने घरों की छतों से पतंगबाजी कर समय व्यतीत (Kite Flying In Jaipur On First Sunday Curfew 2022) किया.

Jaipur Weekend Curfew 2022
राजधानी में दिखा पहले संडे कर्फ्यू का असर

जयपुर. कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार वीकेंड कर्फ्यू (Jaipur Weekend Curfew 2022) लगाया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाओं, मेडिसिन शॉप, दूध और फल सब्जी को छूट दी गई है.

जारी की गई गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि अगर कोरोना के केस इसी दर से बढ़े तो आगे पाबंदियां और सख्त लगेंगी. फिलहाल संडे कर्फ्यू में बाजार पूरी तरह बंद (Jaipur Weekend Curfew 2022) रहे. स्ट्रीट वेंडर और थड़ी ठेले वालों को भी छूट नहीं दी गई. पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की.

राजधानी में दिखा पहले संडे कर्फ्यू का असर

पढ़ें- Corona guideline revised in Rajasthan : वीकेंड कर्फ्यू पर खुलेंगी दूध, फल, सब्जी सहित आवश्यक चीजों की दुकानें

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शहर के कई प्रमुख पॉइंट्स पर पुलिस प्रशासन की ओर से घरों से बाहर फिजूल घूमते लोगों से समझाइश भी की गई. वहीं कुछ लोग रसूख का हवाला देकर पुलिस कर्मियों से बदसलूकी भी करते दिखे. जबकि गाइड लाइनों में स्पष्ट प्रावधान है कि बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है.

कर्फ्यू में सिर्फ इन्हें छूट

मेडिसिन शॉप

अनिवार्य और आपातकालीन सेवाएं और संबंधित कार्यालय

निरंतर उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियां

आईटी दूरसंचार ई-कॉमर्स कंपनियां

बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्री

दूध सब्जी फल की दुकानें

पढ़ें- New Corona guideline In Rajasthan : कक्षा 12 तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद, जन अनुशासन कर्फ्यू शनिवार रात से सोमवार सुबह तक...

पढ़ें- CM Ashok Gehlot Appeal : ओमीक्रोन को लेकर लापरवाही करने वालों से गहलोत की अपील, कहा- पोस्ट कोविड घातक हो सकता है

CM ने भी चेताया!

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने भी आम जनता को लापरवाही के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है. ऐसे में शहर के जागरूक लोगों ने एहतियात बरतते हुए रविवार को परिवार के साथ समय बिताना उचित समझा (Kite Flying In Jaipur On First Sunday Curfew 2022) और घरों की छतों से पतंगबाजी का लुत्फ उठाया.

जयपुर. कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार वीकेंड कर्फ्यू (Jaipur Weekend Curfew 2022) लगाया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाओं, मेडिसिन शॉप, दूध और फल सब्जी को छूट दी गई है.

जारी की गई गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि अगर कोरोना के केस इसी दर से बढ़े तो आगे पाबंदियां और सख्त लगेंगी. फिलहाल संडे कर्फ्यू में बाजार पूरी तरह बंद (Jaipur Weekend Curfew 2022) रहे. स्ट्रीट वेंडर और थड़ी ठेले वालों को भी छूट नहीं दी गई. पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की.

राजधानी में दिखा पहले संडे कर्फ्यू का असर

पढ़ें- Corona guideline revised in Rajasthan : वीकेंड कर्फ्यू पर खुलेंगी दूध, फल, सब्जी सहित आवश्यक चीजों की दुकानें

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शहर के कई प्रमुख पॉइंट्स पर पुलिस प्रशासन की ओर से घरों से बाहर फिजूल घूमते लोगों से समझाइश भी की गई. वहीं कुछ लोग रसूख का हवाला देकर पुलिस कर्मियों से बदसलूकी भी करते दिखे. जबकि गाइड लाइनों में स्पष्ट प्रावधान है कि बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है.

कर्फ्यू में सिर्फ इन्हें छूट

मेडिसिन शॉप

अनिवार्य और आपातकालीन सेवाएं और संबंधित कार्यालय

निरंतर उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियां

आईटी दूरसंचार ई-कॉमर्स कंपनियां

बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्री

दूध सब्जी फल की दुकानें

पढ़ें- New Corona guideline In Rajasthan : कक्षा 12 तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद, जन अनुशासन कर्फ्यू शनिवार रात से सोमवार सुबह तक...

पढ़ें- CM Ashok Gehlot Appeal : ओमीक्रोन को लेकर लापरवाही करने वालों से गहलोत की अपील, कहा- पोस्ट कोविड घातक हो सकता है

CM ने भी चेताया!

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने भी आम जनता को लापरवाही के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है. ऐसे में शहर के जागरूक लोगों ने एहतियात बरतते हुए रविवार को परिवार के साथ समय बिताना उचित समझा (Kite Flying In Jaipur On First Sunday Curfew 2022) और घरों की छतों से पतंगबाजी का लुत्फ उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.