जयपुर. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का टोकन लेने के लिए लाइन में खड़े बारां जिले के किसान अमृत लाल मीणा की गर्मी और धूप के चलते हुई मौत पर सियासत गरमा गई है. भाजपा राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश सरकार से मृतक परिवार को 25 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाने की मांग की है.
-
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का टोकन लेने के लिए लाइन में खड़े बारां जिले के परोलिया निवासी अमृतलाल मीणा की गर्मी व धूप की वजह मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी को मृतक के परिवार को ₹25 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी सुनिश्चित करनी चाहिए।
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/2
">न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का टोकन लेने के लिए लाइन में खड़े बारां जिले के परोलिया निवासी अमृतलाल मीणा की गर्मी व धूप की वजह मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी को मृतक के परिवार को ₹25 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी सुनिश्चित करनी चाहिए।
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) May 20, 2020
1/2न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का टोकन लेने के लिए लाइन में खड़े बारां जिले के परोलिया निवासी अमृतलाल मीणा की गर्मी व धूप की वजह मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी को मृतक के परिवार को ₹25 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी सुनिश्चित करनी चाहिए।
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) May 20, 2020
1/2
मीणा ने ये मांग मुख्यमंत्री को ट्वीट के जरिए की है. मीणा ने इस दौरान राजस्थान सरकार को सुझाव भी दिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज को बेचने के लिए किसानों को भीषण गर्मी और धूप में लाइन में खड़ा करने की बजाए ऐसी व्यवस्था करना चाहिए कि किसानों को घर पर ही टोकन मिल जाए. उनके अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी के माध्यम से यह काम आसानी से हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
गौरतलब है कि अपनी फसल बेचने के लिए काफी लंबे समय तक टोकन के इंतजार में कतार में खड़े इस किसान की गर्मी और धूप के चलते मौत हो गई थी. इस पर अब सियासत भी गर्म है.