ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री को 15-20 साल और राज करना है तो सीबीआई से कराएं पेपर लीक प्रकरण की जांच : मीणा - cbi investigation in reet

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने आरोप लगाया कि रीट पेपर लीक (REET Exam 2021) मामले में शिक्षा मंत्री (Govind Singh Dotasra) का मंत्रालय और सीएमओ (CMO Rajasthan) भी शामिल है. यदि मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) अपने आप को साफ-सुथरा और संवेदनशील मानते हैं और उन्हें 15-20 साल और राज करना है तो इस पूरे मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराई जाए. मीणा ने अपना धरना स्थगित करने की भी घोषणा की और कहा कि अब आगे भाजपा विधायक इस मामले को लेकर धरना देंगे.

Kirori Lal Meena demands CBI inquiry in reet exam paper leak case
किरोड़ी लाल मीणा ने रीट पेपर लीक मामले में की सीबीआई जांच की मांग
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:20 PM IST

जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि कठोर कानून लाया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो.

उन्होंने कहा कि यदि मेरे आरोप सही साबित होते हैं तो जेईएन, एसआई और रीट की परीक्षा को रद्द करना चाहिए और दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए. यदि आरोप गलत साबित होते हैं तो परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने चाहिएं.

किरोड़ी लाल मीणा ने रीट पेपर लीक मामले में की सीबीआई जांच की मांग

यदि कांग्रेस सरकार कहती है कि सीबीआई केंद्र का तोता है और यदि सीएम अपने आप को साफ सुथरा और संवेदनशील मानते हैं तो उन्हें इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छाती ठोककर 15- 20 साल तक शासन करने की बात कही थी. यदि उन्हें 15-20 साल और राज करना है और शांति धारीवाल को फिर से यूडीएच मंत्री बनाना है तो उन्हें इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए.

पढ़ें- REET धांधली प्रकरण : बत्तीलाल मीणा को पकड़ने पर कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी का नाम आएगा सामने : किरोड़ी लाल

मीणा ने कहा कि मेरे आरोपों की जांच एसओजी नहीं कर सकती. एसओजी न तो डीएस साइंस संस्थान पर हाथ डालेगी और न ही लक्ष्मणगढ़ और सीएमओ में. उन्होंने कहा कि जांच में यह घोटाला एमपी के सत्यम घोटाले से भी बड़ा घोटाला साबित होगा. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि शनिवार को भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने भी मुझे बुलाया था और इस पूरे मामले की जानकारी सबूतों के साथ उन्हें भी दी गयी है.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा के सभी विधायक इस मामले को लेकर लेकर धरना देंगे, जिसकी तिथि बाद में तय होगी. फिलहाल मैं रीट परीक्षा को लेकर मेरा धरना स्थगित कर रहा हूं.

जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि कठोर कानून लाया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो.

उन्होंने कहा कि यदि मेरे आरोप सही साबित होते हैं तो जेईएन, एसआई और रीट की परीक्षा को रद्द करना चाहिए और दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए. यदि आरोप गलत साबित होते हैं तो परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने चाहिएं.

किरोड़ी लाल मीणा ने रीट पेपर लीक मामले में की सीबीआई जांच की मांग

यदि कांग्रेस सरकार कहती है कि सीबीआई केंद्र का तोता है और यदि सीएम अपने आप को साफ सुथरा और संवेदनशील मानते हैं तो उन्हें इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छाती ठोककर 15- 20 साल तक शासन करने की बात कही थी. यदि उन्हें 15-20 साल और राज करना है और शांति धारीवाल को फिर से यूडीएच मंत्री बनाना है तो उन्हें इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए.

पढ़ें- REET धांधली प्रकरण : बत्तीलाल मीणा को पकड़ने पर कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी का नाम आएगा सामने : किरोड़ी लाल

मीणा ने कहा कि मेरे आरोपों की जांच एसओजी नहीं कर सकती. एसओजी न तो डीएस साइंस संस्थान पर हाथ डालेगी और न ही लक्ष्मणगढ़ और सीएमओ में. उन्होंने कहा कि जांच में यह घोटाला एमपी के सत्यम घोटाले से भी बड़ा घोटाला साबित होगा. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि शनिवार को भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने भी मुझे बुलाया था और इस पूरे मामले की जानकारी सबूतों के साथ उन्हें भी दी गयी है.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा के सभी विधायक इस मामले को लेकर लेकर धरना देंगे, जिसकी तिथि बाद में तय होगी. फिलहाल मैं रीट परीक्षा को लेकर मेरा धरना स्थगित कर रहा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.