ETV Bharat / city

किन्नौर भूस्खलन हादसा : CM गहलोत ने जताया दुख, राजस्थान के 4 मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की घोषणा - Kinnaur landslide incident video

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में हुए भूस्खलन (Kinnaur Landslide Incident) हादसे में राजस्थान के 4 लोगों की मौत पर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गहरा दुख प्रकट किया है. ट्वीट के जरिए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने सहायता राशि की घोषणा भी की है.

किन्नौर भूस्खलन हादसा
किन्नौर भूस्खलन हादसा
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 11:37 AM IST

जयपुर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है. सीएम गहलोत ने हादसे में मृतक के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मृतकों के परिवार को यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी. रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हादसे में प्रदेश के 4 निवासियों की मृत्यु हुई थी.

पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 4 राजस्थानियों समेत 9 पर्यटकों की मौत

इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि घटना बेहद दुखद है. मैं इस मुश्किल घड़ी में सभी के परिजनों को सांत्वना देता हूं. इस हादसे में दिवंगत हुईं डॉक्टर दीपा शर्मा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती थीं. कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर उनकी सहायता करवाती थीं. वो सक्रिय रहकर समाजसेवा का कार्य कर रहीं थीं. हादसे में जान गंवाने वाले सीकर के बियानी परिवार के सदस्य अनुराग, माया, ऋचा को भी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं. प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में 9 पर्यटकों की मौत हो गई. इसमें राजस्थान के अनुराग, माया देवी, ऋचा बियानी, दीपा शर्मा (जयपुर) भी शामिल थे. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने मुआवजे का एलान भी किया है. पीएम ने कहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

यह हादसा तब हुआ, जब पर्यटक सांगला से चितकुल जा रहे थे. यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी से लगभग 250 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा एक बड़े वाहन को भी नुकसान पहुंचा है.

मृतकों की सूची : इस हादसे में राजस्थान के सीकर जिले के अनुराग, माया देवी और ऋचा बियानी के साथ-साथ जयपुर की समाज सेविका दीपा शर्मा की मौत हो गई थी. वहीं छत्तीसगढ़ से सतीश और अमोघ, नागपुर से प्रतीक्षा और वेस्ट दिल्ली से दो लोग उमराव सिंह और कुमार उल्लास की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.

जयपुर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है. सीएम गहलोत ने हादसे में मृतक के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मृतकों के परिवार को यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी. रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हादसे में प्रदेश के 4 निवासियों की मृत्यु हुई थी.

पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 4 राजस्थानियों समेत 9 पर्यटकों की मौत

इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि घटना बेहद दुखद है. मैं इस मुश्किल घड़ी में सभी के परिजनों को सांत्वना देता हूं. इस हादसे में दिवंगत हुईं डॉक्टर दीपा शर्मा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती थीं. कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर उनकी सहायता करवाती थीं. वो सक्रिय रहकर समाजसेवा का कार्य कर रहीं थीं. हादसे में जान गंवाने वाले सीकर के बियानी परिवार के सदस्य अनुराग, माया, ऋचा को भी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं. प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में 9 पर्यटकों की मौत हो गई. इसमें राजस्थान के अनुराग, माया देवी, ऋचा बियानी, दीपा शर्मा (जयपुर) भी शामिल थे. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने मुआवजे का एलान भी किया है. पीएम ने कहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

यह हादसा तब हुआ, जब पर्यटक सांगला से चितकुल जा रहे थे. यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी से लगभग 250 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा एक बड़े वाहन को भी नुकसान पहुंचा है.

मृतकों की सूची : इस हादसे में राजस्थान के सीकर जिले के अनुराग, माया देवी और ऋचा बियानी के साथ-साथ जयपुर की समाज सेविका दीपा शर्मा की मौत हो गई थी. वहीं छत्तीसगढ़ से सतीश और अमोघ, नागपुर से प्रतीक्षा और वेस्ट दिल्ली से दो लोग उमराव सिंह और कुमार उल्लास की मौत हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 3 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.