ETV Bharat / city

खाटूश्याम हादसा : SDM राजेश कुमार और CO सुरेंद्र सिंह निलंबित, CM गहलोत ने बुलाई आपात बैठक - गहलोत सरकार सख्त

दो दिन पहले सीकर के खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे में दो अफसरों के ऊपर गाज गिर गई है. गहलोत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (Big Action in Khatushyam Incident) एसडीएम राजेश कुमार और सीओ सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है.

CM Gehlot
सीएम गहलोत
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:28 AM IST

जयपुर. सीकर खाटूश्यामजी मंदिर में हुए हादसे को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार सख्त हो गई है. एक तरफ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 12 बजे मंदिर हादसे को लेकर (CM Gehlot Called Emergency Meeting) आपात बैठक बुलाई तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार देर रात दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

इन पर गिरी गाज : खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे की जांच होने तक दांतारामगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार और रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है. डीओपी और डीजीपी के आदेश में दोनों के खिलाफ (Dantaramgarh SDM Rajesh Kumar Suspended) विभागीय जांच लंबित होने की स्थिति में यह कार्रवाई की गई है. निलंबन अवधि में सीओ सुरेंद्र सिंह पुलिस मुख्यालय जयपुर और एसडीएम राकेश कुमार कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इससे पहले खाटूश्यामजी थाना अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया था.

Khatushyam Stampede
आदेश की कॉपी

सीएम गहलोत ने बुलाई बैठक : खाटूश्यामजी मंदिर में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जाताया, साथ ही बुधवार को मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक 12 बजे प्रस्तावित है. विभिन्न धार्मिक मेलों में भीड़भाड़ को नियंत्रण करने समेत प्रबंधन में आवश्यक सुधार को लेकर यह बैठक होगी. बैठक में पर्यटन विभाग, मेला प्राधिकरण, देवस्थान विभाग के अधिकारियों, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा संबंधित विभागों के मंत्री भी शामिल होंगे.

पढ़ें : Khatushyam Stampede: 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, CM गहलोत ने दिए जांच के आदेश...सीओ व थानाधिकारी सस्पेंड

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने की सीबीआई जांच की मांग : सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने भगदड़ के दौरान हादसे की शिकार तीनों महिला श्रद्धालुओं को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है.

जयपुर. सीकर खाटूश्यामजी मंदिर में हुए हादसे को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार सख्त हो गई है. एक तरफ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 12 बजे मंदिर हादसे को लेकर (CM Gehlot Called Emergency Meeting) आपात बैठक बुलाई तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार देर रात दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

इन पर गिरी गाज : खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे की जांच होने तक दांतारामगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार और रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है. डीओपी और डीजीपी के आदेश में दोनों के खिलाफ (Dantaramgarh SDM Rajesh Kumar Suspended) विभागीय जांच लंबित होने की स्थिति में यह कार्रवाई की गई है. निलंबन अवधि में सीओ सुरेंद्र सिंह पुलिस मुख्यालय जयपुर और एसडीएम राकेश कुमार कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इससे पहले खाटूश्यामजी थाना अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया था.

Khatushyam Stampede
आदेश की कॉपी

सीएम गहलोत ने बुलाई बैठक : खाटूश्यामजी मंदिर में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जाताया, साथ ही बुधवार को मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक 12 बजे प्रस्तावित है. विभिन्न धार्मिक मेलों में भीड़भाड़ को नियंत्रण करने समेत प्रबंधन में आवश्यक सुधार को लेकर यह बैठक होगी. बैठक में पर्यटन विभाग, मेला प्राधिकरण, देवस्थान विभाग के अधिकारियों, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा संबंधित विभागों के मंत्री भी शामिल होंगे.

पढ़ें : Khatushyam Stampede: 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, CM गहलोत ने दिए जांच के आदेश...सीओ व थानाधिकारी सस्पेंड

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने की सीबीआई जांच की मांग : सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. वहीं, उन्होंने भगदड़ के दौरान हादसे की शिकार तीनों महिला श्रद्धालुओं को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.