ETV Bharat / city

रमजान को लेकर खानू खान की अपील, कहा- घरों में ही रहकर करें इबादत

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 12:21 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:04 PM IST

कुछ ही दिनों में रमजान का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली ने अपील की है कि सभी लोग इस मुकद्दस महीने में इबादत अपने घरों में ही रहकर करें और जो भी एडवाइजरी सरकार की ओर से जारी की गई है. उस एडवाइजरी का खासतौर पर ख्याल रखें.

Khanu Khan appeals for Ramadan, रमजान को लेकर खानू की अपील
रमजान को लेकर खानू खान ने की अपील

जयपुर. प्रदेश में आने वाले कुछ ही दिनों बाद रमजान मुबारक का मुकद्दस महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में कोरोना वायरस का कहर भी लगातार जारी है और मुस्लिम धर्मगुरु अलग-अलग संस्थाओं की ओर से अपील भी की जा रही है. ऐसे में रविवार को इस त्यौहार को लेकर राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली की ओर से एक अपील भी की गई है.

चेयरमैन बुधवाली ने अपील करते हुए कहा कि यह मुकद्दस महीना में सवाब कमाने का मौका देता है. ऐसे में यह पवित्र महीना जल्दी शुरू होने वाला है और कोरोना वायरस की वजह से धारा 144 लागू है. ऐसे में तमाम मजहब के लोगों से अपील करता हूं कि सभी लोग इस मुकद्दस महीने में इबादत अपने घरों में ही रहकर करें और जो भी एडवाइजरी सरकार की ओर से जारी की गई है. उस एडवाइजरी का खासतौर पर ख्याल रखें.

पढ़ेंः अजमेर: लॉकडाउन 2.0 में कृषि उपज मंडियों को राहत देने का फैसला

ऐसे में मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने उम्मीद जताई है कि सभी मुस्लिम भाई मेरी बात मानेंगे और अपने घरों में ही रहकर इबादत करेंगे. हर मुसलमान का यह फर्ज बनता है कि इस मुकद्दस महीने में इबादत ज्यादा से ज्यादा करें और कोरोना वायरस जैसी बीमारी के खात्मे के लिए खास दुआ भी करें.

जयपुर. प्रदेश में आने वाले कुछ ही दिनों बाद रमजान मुबारक का मुकद्दस महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में कोरोना वायरस का कहर भी लगातार जारी है और मुस्लिम धर्मगुरु अलग-अलग संस्थाओं की ओर से अपील भी की जा रही है. ऐसे में रविवार को इस त्यौहार को लेकर राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली की ओर से एक अपील भी की गई है.

चेयरमैन बुधवाली ने अपील करते हुए कहा कि यह मुकद्दस महीना में सवाब कमाने का मौका देता है. ऐसे में यह पवित्र महीना जल्दी शुरू होने वाला है और कोरोना वायरस की वजह से धारा 144 लागू है. ऐसे में तमाम मजहब के लोगों से अपील करता हूं कि सभी लोग इस मुकद्दस महीने में इबादत अपने घरों में ही रहकर करें और जो भी एडवाइजरी सरकार की ओर से जारी की गई है. उस एडवाइजरी का खासतौर पर ख्याल रखें.

पढ़ेंः अजमेर: लॉकडाउन 2.0 में कृषि उपज मंडियों को राहत देने का फैसला

ऐसे में मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने उम्मीद जताई है कि सभी मुस्लिम भाई मेरी बात मानेंगे और अपने घरों में ही रहकर इबादत करेंगे. हर मुसलमान का यह फर्ज बनता है कि इस मुकद्दस महीने में इबादत ज्यादा से ज्यादा करें और कोरोना वायरस जैसी बीमारी के खात्मे के लिए खास दुआ भी करें.

Last Updated : May 24, 2020, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.