नई दिल्ली : उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में शनिवार को वूमेन लीग का फाइनल मैच हो गया है जिसमें मसूरी थंडर ने पहले उप लीग की चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है तो वही फाइनल मैच जीतने वाली मसूरी थंडर की कैप्टन मानसी जोशी से जब अवॉर्ड विनिंग सेरेमनी के दौरान बात की.
उन्होंने कहा कि चाहे UPL में कोई सी भी टीम हारी हो या जीती हो लेकिन आखिरकार जीत उत्तराखंड की हुई है यानी की साफ है कि इस पूरी कवायत का फायदा उत्तराखंड के क्रिकेट को मिलने जा रहा है. इसी तरह से हमने उत्तराखंड की शाइनिंग क्रिकेटर राघवी बिष्ट ने भी इस उत्तराखंड प्रीमीयर लीग को उत्तराखंड के क्रिकेट और खासतौर से आने वाले समय में क्रिकेट में लड़कियों की भूमिका को लेकर के बेहद महत्वपूर्ण बताया है.
राघवी का कहना है कि उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में जिस तरह का सेटअप बनाया गया है उसे निश्चित तौर से उत्तराखंड की उन प्लेयर को बेहद बड़ा एक्स्पोजर मिला है जो की काफी टैलेंटेड है लेकिन उन्हें प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था लेकिन इस मंच ने उन्हें उनके हुनर को दिखाने का मौका दिया है.
2018 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली है राज भी बिष्ट आज उत्तराखंड के साथ-साथ इंडिया वुमन क्रिकेट टीम के साइनिंग स्टार है. राघवि बिष्ट इंडिया A टीम की खिलाड़ी है. राघवी उत्तराखंड ने कहा कि उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम की कई बड़ी उपलब्धियां है और हाल ही में वनडे और t20 दोनों के फाइनल में उत्तराखंड की टीम पहुंची है.
इसके अलावा अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर के कहा कि यह उनके जीवन का बेहद सुखद पल था जब उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व ऑस्ट्रेलिया में करने को मिला और यह बिल्कुल सपना साकार होने जैसा था. उन्होंने बताया की शुरुआत में वह नर्वस थी लेकिन इंडिया टीम की जब उन्होंने वह जर्सी पहनी जिसे पहनकर गर्व महसूस होता है तो वह अपना बेस्ट देती गई.