ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना वॉरियर्स को मिलेंगी सुविधाएं, चिकित्सकों के लिए खोला गया खालसा हैरिटेज

लॉकडाउन पीरियड में चिकित्सकों के रहने के लिए राजस्थान सिख समाज ने पहल करते हुए मंगलवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को खालसा हैरिटेज सुपुर्द किया. जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

जयपुर की खबर, khalsa heritage opened
कोरोना वॉरियर्स को मिलेंगी सुविधाएं
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 1:40 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:56 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के कारण जरूरतमंदों के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसमें से एक है सरकारी चिकित्सकों के ड्यूटी के बाद खाने-पीने और रुकने की व्यवस्था. ऐसे में अब राजस्थान सिख समाज ने खालसा हैरिटेज को अब चिकित्सकों के रहने के लिए खोल दिया है. जहां अब डॉक्टर्स ड्यूटी के बाद सीधे यहां रुक सकेंगे.

लॉकडाउन पीरियड में चिकित्सकों के रहने के लिए राजस्थान सिख समाज ने पहल करते हुए मंगलवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को खालसा हैरिटेज सुपुर्द किया.

इससे पहले पूर्व खालसा हैरिटेज को खालसा हेल्पिंग हैंड द्वारा पूरी तरह से संक्रमण मुक्त करने के लिए सेनेटाइजेशन किया गया. खालसा हैरिटेज में 17 आलिशान कमरें है. जहां डॉक्टर्स को रुकने के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी.

राजस्थान शिक्षा समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह के अनुसार गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी राजापार्क के सहयोग द्वारा सभी खालसा हेरिटेज में ठहरने वाले चिकित्सकों के लिए नाश्ता, चाय-पानी व दोनों समय के भोजन व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें: लॉकडाउन के बीच जयपुर शेल्टर होम से अपने घरों को भेजे गए 272 मजदूर

इस मौके पर प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, राजस्थान से समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जसवीर सिंह, खालसा हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पप्पी, महासचिव जगदीप सिंह, राजापार्क गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी मस्ताना सिंह सहित अन्य डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही.

जयपुर. कोरोना महामारी के कारण जरूरतमंदों के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसमें से एक है सरकारी चिकित्सकों के ड्यूटी के बाद खाने-पीने और रुकने की व्यवस्था. ऐसे में अब राजस्थान सिख समाज ने खालसा हैरिटेज को अब चिकित्सकों के रहने के लिए खोल दिया है. जहां अब डॉक्टर्स ड्यूटी के बाद सीधे यहां रुक सकेंगे.

लॉकडाउन पीरियड में चिकित्सकों के रहने के लिए राजस्थान सिख समाज ने पहल करते हुए मंगलवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को खालसा हैरिटेज सुपुर्द किया.

इससे पहले पूर्व खालसा हैरिटेज को खालसा हेल्पिंग हैंड द्वारा पूरी तरह से संक्रमण मुक्त करने के लिए सेनेटाइजेशन किया गया. खालसा हैरिटेज में 17 आलिशान कमरें है. जहां डॉक्टर्स को रुकने के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी.

राजस्थान शिक्षा समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह के अनुसार गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी राजापार्क के सहयोग द्वारा सभी खालसा हेरिटेज में ठहरने वाले चिकित्सकों के लिए नाश्ता, चाय-पानी व दोनों समय के भोजन व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें: लॉकडाउन के बीच जयपुर शेल्टर होम से अपने घरों को भेजे गए 272 मजदूर

इस मौके पर प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, राजस्थान से समाज के अध्यक्ष अजयपाल सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जसवीर सिंह, खालसा हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पप्पी, महासचिव जगदीप सिंह, राजापार्क गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी मस्ताना सिंह सहित अन्य डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही.

Last Updated : May 24, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.