जयपुर. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की सूचना पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर नापावली के पास ट्रक को रोक कर करीब 80 लाख रुपए कीमत की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी जब्त कर ट्रक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया (Khair wood smuggler arrested in Chittorgarh) है. ट्रक में 15 टन और 7 क्विंटल खैर की लकड़ी लोड थी.
एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी तस्कर सफारुद्दीन खान प्रतापगढ़ से लकड़ी की तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था. जिसे सीआईडी जयपुर की सूचना पर गुजरात बॉर्डर पर चित्तौड़गढ़ जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने पकड़ा लिया है. सीआईडी क्राइम के डीआईजी डॉ राहुल प्रकाश के मुताबिक मंगलवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतिबंधित खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक प्रतापगढ़ से लोड होकर निंबाहेड़ा होते हुए मंगलवाड़ की तरफ से गुजरात ले जाया रहा है.
पढ़ें: वन विभाग की कार्रवाई: 1 करोड़ मूल्य की अवैध खैर की लकड़ी बरामद, करीब 8 लोग हिरासत में
सूचना पर सीआईडी की टीम को रवाना किया गया. लेकिन ट्रक की लोकेशन गुजरात बॉर्डर पर आने के कारण टीम तस्कर से काफी दूर थी. इस पर एडीजी क्राइम के निर्देश पर एसपी चित्तौड़गढ़ को सूचित किया गया. डीआईजी के मुताबिक सूचना पर एसपी चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर थानाधिकारी निकुंभ और उनकी टीम ने ट्रक का पीछा कर नापावली के पास रोका. ट्रक की तलाशी लेने पर 15 टन और 7 क्विंटल बहुमूल्य खैर की लकड़ी भरी हुई मिली. इस पर थाना पुलिस ने तस्कर सफारुद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.