ETV Bharat / city

Khachariyawas Kite flying in Jaipur : इस बार कटेगी यूपी समेत पांच राज्यों में भाजपा की पतंग - प्रताप सिंह खाचरियावास

मकर सक्रांति पर्व पर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यूपी चुनाव को लेकर भाजपा पर तंज कसा. खाचरियावास ने कहा कि इस बार यूपी समेत पांच राज्यों में भाजपा की पतंग कट जाएगी. अलवर की घटना पर खाचरियावास बोले क ऐसे नृशंस अपराधी अगर पाताल में भी छिप जाएंगे तो उन्हें ठोक कर मारेंगे. खाचरियावास ने जयपुर में पतंगबाजी (Khachariyawas Kite flying in Jaipur ) का लुत्फ लिया.

Khachariyawas Kite flying in Jaipur
Khachariyawas Kite flying in Jaipur
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 4:03 PM IST

जयपुर. शहर में मकर संक्रांति का पर्व हर्ष और उत्साह से मनाया जा रहा है. जयपुर में हर छत पर लोग पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी परिवार और अपने समर्थकों के साथ अपने आवास पर पतंगबाजी (Pratap Singh Khachariyawas flew kites) करते हुए दिखाई दिए.

इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि उनका टारगेट उस भाजपा की पतंग काटना है, जो रामराज स्थापित नहीं कर सकी. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि धोखा करने वाले से सारा हिसाब किताब होना चाहिए, फिर चाहे धोखा कांग्रेस करे या भाजपा. खाचरियावास ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने अपने वादे निभाए हैं और घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे किये हैं.

मंत्रीजी ने उड़ाई पतंग, यूपी चुनाव पर नजर

खाचरियावास ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि धोखा केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर रही है. यूपी जैसे राज्य में भाजपा ने रामराज्य (Khachariyawas on UP Election) की केवल बातें की, लेकिन वहां लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया, लोगों को मारा गया, ऐसे में अब भाजपा का यूपी में अंत होना निश्चित है. उन्होंने कहा कि मुझे जहां भी पार्टी जिम्मेदारी देगी उस जिम्मेदारी को मैं पूरी करूंगा.

पढ़ें- कोरोना काल में खाद्य सुरक्षा और मनरेगा ने जरूरतमंदों को रोटी-रोजगार दिया: प्रताप सिंह खाचरियावास

अलवर कांड पर बोले खाचरियावास

अलवर में मूक बधिर बालिका के रेप के मामले में खाचरियावास (Khachariyawas statement on Alwar case) ने कहा कि अपराधी अगर पाताल में भी छिप जाएंगे तो उन्हें वहां से भी ढूंढकर ठोक कर मारेंगे. खाचरियावास ने कहा कि अलवर में दर्दनाक हादसा हुआ है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी के कीड़े पड़ेंगे. इस मामले पर भाजपा के विरोध प्रदर्शन को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हर किसी को इस घटना का दुख है, लेकिन ऐसे में राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह चुनौती पूरे देश की है. पूरे समाज की है. राजस्थान में पहले भी ऐसी घटना हुई है तो त्वरित सजा मिली है.

पढ़ें- मेयर पर भड़के खाचरियावास..कहा- कांग्रेस की शक्ल पर मिला है निर्दलीय पार्षदों का समर्थन

कोरोना पर बोले खाचरियावास

राजस्थान में कोरोना और ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर खाचरियावास ने कहा कि कि इस साल भी कोरोना के असर के चलते त्योहारों में मजा नहीं है, कोरोना एक बहुत बड़ी चुनौती है. ओमीक्रोम कोरोना के घातक वैरीअंट डेल्टा से लड़ रहा है. अभी तो लड़ाई ओमीक्रोम और डेल्टा में चल रही है. यह वायरस कब अपना रूप बदल ले, डर इसी बात का है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

Khachariyawas Kite flying in Jaipur
खाचरियावास ने उड़ाई पतंग

नगर निगम में कमेटियां बनेगी जल्द

वहीं कल नगर निगम में धरना दे रहे पार्षदों के साथ खड़े होने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मेरा निशाना सरकार की ओर नहीं है. मैं तो खुद सरकार का हिस्सा हूं. लेकिन चाहे नगर निगम हो या कोई और जगह, हमारी ड्यूटी हमें निभानी होगी. हम जल्द ही नगर निगम में कमेटियों का गठन कर देंगे.

जयपुर. शहर में मकर संक्रांति का पर्व हर्ष और उत्साह से मनाया जा रहा है. जयपुर में हर छत पर लोग पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी परिवार और अपने समर्थकों के साथ अपने आवास पर पतंगबाजी (Pratap Singh Khachariyawas flew kites) करते हुए दिखाई दिए.

इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि उनका टारगेट उस भाजपा की पतंग काटना है, जो रामराज स्थापित नहीं कर सकी. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि धोखा करने वाले से सारा हिसाब किताब होना चाहिए, फिर चाहे धोखा कांग्रेस करे या भाजपा. खाचरियावास ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने अपने वादे निभाए हैं और घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे किये हैं.

मंत्रीजी ने उड़ाई पतंग, यूपी चुनाव पर नजर

खाचरियावास ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि धोखा केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर रही है. यूपी जैसे राज्य में भाजपा ने रामराज्य (Khachariyawas on UP Election) की केवल बातें की, लेकिन वहां लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया, लोगों को मारा गया, ऐसे में अब भाजपा का यूपी में अंत होना निश्चित है. उन्होंने कहा कि मुझे जहां भी पार्टी जिम्मेदारी देगी उस जिम्मेदारी को मैं पूरी करूंगा.

पढ़ें- कोरोना काल में खाद्य सुरक्षा और मनरेगा ने जरूरतमंदों को रोटी-रोजगार दिया: प्रताप सिंह खाचरियावास

अलवर कांड पर बोले खाचरियावास

अलवर में मूक बधिर बालिका के रेप के मामले में खाचरियावास (Khachariyawas statement on Alwar case) ने कहा कि अपराधी अगर पाताल में भी छिप जाएंगे तो उन्हें वहां से भी ढूंढकर ठोक कर मारेंगे. खाचरियावास ने कहा कि अलवर में दर्दनाक हादसा हुआ है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी के कीड़े पड़ेंगे. इस मामले पर भाजपा के विरोध प्रदर्शन को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हर किसी को इस घटना का दुख है, लेकिन ऐसे में राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह चुनौती पूरे देश की है. पूरे समाज की है. राजस्थान में पहले भी ऐसी घटना हुई है तो त्वरित सजा मिली है.

पढ़ें- मेयर पर भड़के खाचरियावास..कहा- कांग्रेस की शक्ल पर मिला है निर्दलीय पार्षदों का समर्थन

कोरोना पर बोले खाचरियावास

राजस्थान में कोरोना और ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर खाचरियावास ने कहा कि कि इस साल भी कोरोना के असर के चलते त्योहारों में मजा नहीं है, कोरोना एक बहुत बड़ी चुनौती है. ओमीक्रोम कोरोना के घातक वैरीअंट डेल्टा से लड़ रहा है. अभी तो लड़ाई ओमीक्रोम और डेल्टा में चल रही है. यह वायरस कब अपना रूप बदल ले, डर इसी बात का है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

Khachariyawas Kite flying in Jaipur
खाचरियावास ने उड़ाई पतंग

नगर निगम में कमेटियां बनेगी जल्द

वहीं कल नगर निगम में धरना दे रहे पार्षदों के साथ खड़े होने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मेरा निशाना सरकार की ओर नहीं है. मैं तो खुद सरकार का हिस्सा हूं. लेकिन चाहे नगर निगम हो या कोई और जगह, हमारी ड्यूटी हमें निभानी होगी. हम जल्द ही नगर निगम में कमेटियों का गठन कर देंगे.

Last Updated : Jan 14, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.