जयपुर. राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से ही जनता की आवाज उठाते रहे हैं. भाजपा को यूपी में हार का भय है, जिसके चलते पेट्रोल डीजल के दाम कम किए. अब चुनाव के बाद बीजेपी वापस पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाएगी. देश की जनता को राहुल गांधी का समर्थन करने की जरूरत है. एक साथ केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है ताकि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम न बढ़ें. खाद्य मंत्री मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं. बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ेंगे.
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रेस से कहा कि बहस के लिए भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. पूरी पार्टी दो टुकड़ों में बंट गई है. भाजपा ने पहले सदन में रीट का मुद्दा उठाया, लेकिन उस रीट के मुद्दे पर भाजपा की एक नहीं चली. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी केवल जनता को बरगलाने का काम कर रही है. राज्य के बजट को देखकर बीजेपी को शोक में है. केंद्र और राज्य के बजट की यदि तुलना करें तो राज्य के बजट में जनता को ज्यादा सौगातें मिली हैं, लेकिन केंद्र के बजट से राजस्थान को निराशा हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें- 130 डॉलर प्रति बैरल हुई कच्चे तेल की कीमत, महंगा होगा पेट्रोल-डीजल !
यह भी पढ़ें- फटाफट पेट्रोल टैंक फुल कराइए, मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म हो रहा : राहुल गांधी
प्रताप ने साधा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना : यूक्रेन में फंसे राजस्थान के छात्रों को लेकर प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अगर वक्त रहते छात्रों को निकाल लेती तो इस तरह के हालात देखने को नहीं मिलते. ज्योतिरादित्य सिंधिया के वीडियो पर प्रताप ने कहा (Pratap targeted Jyotiraditya Scindia) कि यूक्रेन से आने वाले बच्चों पर केंद्र सरकार वाह-वाही लूट रही है, लेकिन जनता सब जानती है. यूक्रेन से आने वाले भारत माता की जय-जयकार तो कर रहे हैं, लेकिन वे केंद्र सरकार पर नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि यूक्रेन का मेयर ज्योतिरादित्य सिंधिया को फटकार रहा है, नंबर लेने के लिए वो वहां पहुंच गए. सिंधिया वहां खड़े होकर झूठ बोल रहे हैं.