जयपुर. ऑनलाइन शिक्षा हासिल करना अब आसान बात है. लेकिन वह गरीब बच्चों को नहीं मिल पाती है. ऐसे में राजधानी जयपुर की एक निजी कोचिंग संस्थान ने राजस्थान के दूरदराज और गरीब छात्र-छात्राओं के लिए एक निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए एक एप्लीकेशन बनाई है. जिसका परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सोमवार को शुभारंभ किया.
इस दौरान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि इस निजी संस्थान के द्वारा यह बड़ा काम सेवा के लिए किया जा रहा है. जिसमें बच्चों के लिए यह ऐप डेवलप किया गया है. इस ऐप में इंस्टीट्यूट की जगह ऑनलाइन ही गाइडलाइन लेकर तैयारी किया जा सकता है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस संस्थान की ओर से काफी किताबों के सेट बनाकर सैनिक कल्याण विभाग को भी दिए गए हैं. जिसमें शहीद परिवार के बच्चों को यह किताबें बांटी जाएंगी. खाचरियावास ने निजी संस्थानों को लेकर कहा कि सब के अपने लीगल राइट्स होते हैं. ऐसे में हमारी कांग्रेस सरकार सभी के साथ खड़ी है.
यह भी पढ़ें : उपचुनाव- 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
वहीं, खाचरियावास ने कहा कि मैंने पिछले दिनों सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली थी. जिसमें मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर एनडीए और सीडीएस की फ्री कोचिंग चलाएं. यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो वह स्कूल कॉलेजों में जाकर इस कार्य को करें. जिससे राजस्थान के हर बच्चे को शिक्षा मिल सेक.