ETV Bharat / city

केरल के सांसद ने निजीकरण को लेकर सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर को लिखा पत्र, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 12:28 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट सहित 6 और एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है. इसको लेकर लगातार विरोध हो रहा है. वहीं, अब केरल के सांसद एलमाराम करीम ने भी सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर से इन एयरपोर्ट्स के निजीकरण को लेकर शिकायत कर दी है.

jaipur news, jaipur airport, privatization of airport
सांसद एलमाराम करीम ने एयरपोर्ट को निजीकरण को लेकर सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर को लिखा पत्र

जयपुर. केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट सहित 6 और एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है. बता दें कि इसको लेकर लगातार विरोध भी हो रहा है. वहीं अब केरल के सांसद ने भी सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर से इन एयरपोर्ट्स के निजी करण को लेकर शिकायत कर दी है.

सांसद एलमाराम करीम ने सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर को लिखा पत्र

बता दें कि सांसद एलमाराम करीम ने 6 एयरपोर्ट की निजीकरण को लेकर सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसके अंतर्गत जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, त्रिवेंद्रम और मंगलुरू एयरपोर्ट का निजीकरण और निजीकरण के लिए अप्लाई की गई प्रक्रिया को बिल्कुल अपारदर्शी बताया है.

साथ ही पत्र के अंतर्गत निजीकरण की प्रक्रिया में विभिन्न वित्तीय गड़बड़ियों का उल्लेख भी किया गया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा इन एयरपोर्ट को लेकर न्यूनतम रिजर्व प्राइस तय नहीं की गई थी. जीएमआर ने एक तरफ अविकसित एयरपोर्ट के लिए 303 रुपए की दर लगाई थी.

jaipur news, jaipur airport, privatization of airport
सांसद के लिखे पत्र की कॉपी

आंध्र प्रदेश के भोगापुरम एयरपोर्ट के लिए प्रति यात्री की दर लगाई गई थी, जबकि इन 6 विकसित एयरपोर्ट के लिए 18 से 85 रुपए की ही दर लगाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में भी लापरवाही बरती गई है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट, प्रशासन कराएगा FIR दर्ज

उन्होंने पत्र में लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपने को लेकर जल्दीबाजी दिखाई है. उन्होंने कहा कि एएआई 1994 और एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 का भी इस निजी करण को लेकर उल्लंघन किया गया है. उन्होंने इस संबंध में अब सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर को शिकायत कर इस पूरे संबंध में जांच करने की मांग भी की है.

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर भी अब राज्य सरकार के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. जहां राज्य सरकार का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट की जमीन राज्य सरकार की है. वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि यह जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की है.

जयपुर. केंद्र सरकार द्वारा बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट सहित 6 और एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है. बता दें कि इसको लेकर लगातार विरोध भी हो रहा है. वहीं अब केरल के सांसद ने भी सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर से इन एयरपोर्ट्स के निजी करण को लेकर शिकायत कर दी है.

सांसद एलमाराम करीम ने सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर को लिखा पत्र

बता दें कि सांसद एलमाराम करीम ने 6 एयरपोर्ट की निजीकरण को लेकर सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसके अंतर्गत जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, त्रिवेंद्रम और मंगलुरू एयरपोर्ट का निजीकरण और निजीकरण के लिए अप्लाई की गई प्रक्रिया को बिल्कुल अपारदर्शी बताया है.

साथ ही पत्र के अंतर्गत निजीकरण की प्रक्रिया में विभिन्न वित्तीय गड़बड़ियों का उल्लेख भी किया गया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा इन एयरपोर्ट को लेकर न्यूनतम रिजर्व प्राइस तय नहीं की गई थी. जीएमआर ने एक तरफ अविकसित एयरपोर्ट के लिए 303 रुपए की दर लगाई थी.

jaipur news, jaipur airport, privatization of airport
सांसद के लिखे पत्र की कॉपी

आंध्र प्रदेश के भोगापुरम एयरपोर्ट के लिए प्रति यात्री की दर लगाई गई थी, जबकि इन 6 विकसित एयरपोर्ट के लिए 18 से 85 रुपए की ही दर लगाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में भी लापरवाही बरती गई है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट, प्रशासन कराएगा FIR दर्ज

उन्होंने पत्र में लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपने को लेकर जल्दीबाजी दिखाई है. उन्होंने कहा कि एएआई 1994 और एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 का भी इस निजी करण को लेकर उल्लंघन किया गया है. उन्होंने इस संबंध में अब सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर को शिकायत कर इस पूरे संबंध में जांच करने की मांग भी की है.

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर भी अब राज्य सरकार के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. जहां राज्य सरकार का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट की जमीन राज्य सरकार की है. वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि यह जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.