जयपुर. अमेरिकी दूतावास की नार्थ इंडिया ऑफिस की पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर कैथरिन फिशर अपने एलुमनाई मीट दौरे के लिए जयपुर पहुंची. पत्रकारिता जनसंचार विभाग, आईआईएस डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महिला उद्यमिता विषय पर विद्यार्थियों से खुल कर चर्चा की.
कैथरीन फिशर ने अमेरिकी सरकार के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम (आइवीलपी) की एलुमनाई और यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता जनसंचार विभाग की एडवाइजर और अमेरिका टाइम्स की कंसल्टिंग एडिटर डॉ. क्षिप्रा माथुर से भी प्रदेश में महिलाओं को मुहैया अवसरों पर बात की. यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने भारत अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने में अकादमिक जगत की भूमिका पर कैथरीन से बातचीत की.
इस दौरान यूनिवर्सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए उम्मीद जताई कि नई शिक्षा नीति के अंतराष्ट्रीयकरण के पहलू को लागू करने में ऐसे संवाद अहम भूमिका अदा करेंगे. कैथरीन ने उद्यमिता को बड़ा अवसर बताया, इसके लिए नवाचार और अलग नजरिए से सोचने की अहमियत बताई. उन्होंने शहरी समझ को साथ लेकर ग्रामीण महिलाओं के हुनर को आगे बढ़ने के मौके से जेंडर की खाई को पाटने का रास्ता निकाले जाने की बात पर सहमति जताई.
पढ़ें : गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक आज, कई प्रमुख एजेंडों पर होगी चर्चा
डॉ. क्षिप्रा माथुर ने बताया कि प्रदेश की बेटियों को सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक मूल्यों से परिचित कराने और दुनिया के सामने अपनी बात मजबूती से कहने के लिए पैन लिटरेसी संस्था के माध्यम से काम हो रहा है. जिसमें अमेरिकी और भारतीय व्यवस्था में नागरिकों को मजबूत करने के लिए अपनाई गई प्रक्रियाओं की समझ बनाने पर जोर है. इस तरह के कार्यक्रम से भारत अमेरिकी संबंधों को मजबूत मिलेगा.