जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच चल रहे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रवाद से जुड़े विषयों को लेकर एक व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत की हैं. ये व्याख्यान श्रृंखला फेसबुक लाइव के जरिए प्रतिदिन की जाएगी. इस व्याख्यान की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मंगलवार को की.
कटारिया ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी के जीवन पर आधारित व्याख्यान से किया. फेसबुक लाइव के जरिए दिए गए इस व्याख्यान में कटारिया ने स्वर्गीय भंडारी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला और जनसंघ से लेकर भाजपा की स्थापना तक में स्वर्गीय भंडारी के योगदान को लेकर जानकारी साझा की. इस दौरान कटारिया ने स्वर्गीय भंडारी के सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील भी की.
बीजेपी आईटी और सोशल मीडिया विभाग से जुड़े हीरेंद्र कौशिक के अनुसार इस व्याख्यान श्रृंखला में प्रदेश के और कुछ केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे. जो बीजेपी का इतिहास, जनसंघ का इतिहास, भाजपा की विचारधारा, जनसंघ से जुड़े नेताओं का योगदान को लेकर व्याख्यान देंगे. इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय नेता मुरलीधर राव और कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नाम शामिल है.