ETV Bharat / city

आज का ऑडियंस स्मार्ट.. अच्छे कंटेंट को देता है अच्छा रिस्पांस- कार्तिक आर्यन - Rajasthan Hindi news

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग मूवी "भूल भुलैया-2' की प्रमोशन के लिए जयपुर (Kartik Aaryan in Jaipur) पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि इन दिनों ऑडियंस स्मार्ट हो चुकी है. उन्हें अच्छे कंटेंट का मतलब पता है. चाहे वो किसी भी भाषा में हो, हिंदी, इंग्लिश या कोई और भाषा में.

Kartik Aaryan in Jaipur
जयपुर में भूल भुलैया 2 का प्रमोशन इवेंट
author img

By

Published : May 13, 2022, 5:51 PM IST

जयपुर. इन दिनों सिर्फ अच्छी मूवी ही चल रही है. फिर मूवी हिंदी में हो या इंग्लिश में या किसी दूसरी भाषा में. ऑडियंस बहुत (Kartik Aaryan in Jaipur) स्मार्ट है. ये कहना है बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का. 20 मई को रिलीज होने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन करने शुक्रवार को जयपुर पहुंचे कार्तिक आर्यन ने कहा कि बॉलीवुड में गंगूबाई भी चली है. आज का समय अच्छे कंटेंट के लिए है. इसमें कहीं पर भी लैंग्वेज की दीवार नहीं है.

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर भूल भुलैया का सीक्वल है, जो 2007 में रिलीज हुई थी. भूल भुलैया 2 में कियारा और कार्तिक के साथ तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनमें सिर्फ राजपाल यादव ही हैं, जिन्होंने पहली फिल्म में छोटे पंडित की भूमिका निभाई थी.

जयपुर में भूल भुलैया 2 का प्रमोशन इवेंट

फिल्म हंसाएगी भी और डराएगी भी: इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन ने कहा कि हॉरर कॉमेडी फिल्मों में एक थिन लाइन होती है. एक सुर होता है जो यदि गलत पड़ जाए तो वो फिल्म के लिए बुरा हो जाता है. हॉरर कॉमेडी फिल्म का जोनल क्रैक करना बहुत मुश्किल है. लेकिन कॉमेडी में हॉरर एलिमेंट ऐड होने से उन्हें बहुत मदद मिली. एक तरफ लोगों को डराना और दूसरी तरफ हंसाना, दोनों को एक साथ क्रैक करना डिफिकल्ट है. लेकिन यदि दोनों स्टोरी लाइन में मैच करते हैं, तो ये एक ग्रेट कंबीनेशन होता है. भूल भुलैया 2 में भी यही कंटेंट देखने को मिलेगा, जो आपको हंसाएगा भी और डराएगा भी.

पढ़ें. फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने सुनाए राज कपूर से जुड़े किस्से, कहा- खाने के बेहद शौकीन थे 'शो-मैन'

अक्षय कुमार की भूल भुलैया की ज्यादातर शूटिंग जयपुर में हुई थी लेकिन इस बार ये शूटिंग लखनऊ में हुई है. इस संबंध में कार्तिक आर्यन ने कहा कि भूल भुलैया 2 की मुख्य शूटिंग तो लखनऊ में हुई है, लेकिन जयपुर में भी इसका एक रोमांटिक सॉन्ग 'हम नशे में तो नहीं' शूट किया गया है. जयपुर की लोकेशन ने इस सॉन्ग को और खुबसूरत बना दिया. इसके अलावा मनाली और कुछ शॉट्स मुंबई में भी शूट किए गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग कोरोना काल से पहले शुरू हो गई थी, इसी वजह से इस फिल्म को बनने में समय भी ज्यादा लगा. लेकिन मेकर्स को फ़िल्म को लेकर भरोसा था, क्योंकि लंबे समय बाद एक फैमिली एंटरटेनमेंट मूवी लाई जा रही है.

पहले पार्ट से तुलना न करें : कार्तिक ने बताया कि वो अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं, इसलिए उनसे तुलना मुश्किल बात है. जिस अंदाज में उन्होंने काम किया उसे टच करना मुश्किल है. ऐसी ही अपेक्षा है कि ऑडियंस भी उनकी भूल भुलैया 2 को अक्षय कुमार की भूल भुलैया से तुलना नहीं करेगी. चूंकि ये एक अलग फिल्म है, जिसकी अलग स्टोरी और नए कैरेक्टर हैं. जहां तक भूत प्रेत पर विश्वास रखने वाली बात है, तो उन्होंने अब तक न तो कोई भूत देखा है और न देखना चाहते हैं. हालांकि जब भी वो रात को हॉरर मूवी देखते हैं, तो डर जरूर लगता है. उस वक्त जरूर कमरें में लाइट की जरूरत रहती है.

जयपुर. इन दिनों सिर्फ अच्छी मूवी ही चल रही है. फिर मूवी हिंदी में हो या इंग्लिश में या किसी दूसरी भाषा में. ऑडियंस बहुत (Kartik Aaryan in Jaipur) स्मार्ट है. ये कहना है बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का. 20 मई को रिलीज होने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन करने शुक्रवार को जयपुर पहुंचे कार्तिक आर्यन ने कहा कि बॉलीवुड में गंगूबाई भी चली है. आज का समय अच्छे कंटेंट के लिए है. इसमें कहीं पर भी लैंग्वेज की दीवार नहीं है.

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर भूल भुलैया का सीक्वल है, जो 2007 में रिलीज हुई थी. भूल भुलैया 2 में कियारा और कार्तिक के साथ तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनमें सिर्फ राजपाल यादव ही हैं, जिन्होंने पहली फिल्म में छोटे पंडित की भूमिका निभाई थी.

जयपुर में भूल भुलैया 2 का प्रमोशन इवेंट

फिल्म हंसाएगी भी और डराएगी भी: इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन ने कहा कि हॉरर कॉमेडी फिल्मों में एक थिन लाइन होती है. एक सुर होता है जो यदि गलत पड़ जाए तो वो फिल्म के लिए बुरा हो जाता है. हॉरर कॉमेडी फिल्म का जोनल क्रैक करना बहुत मुश्किल है. लेकिन कॉमेडी में हॉरर एलिमेंट ऐड होने से उन्हें बहुत मदद मिली. एक तरफ लोगों को डराना और दूसरी तरफ हंसाना, दोनों को एक साथ क्रैक करना डिफिकल्ट है. लेकिन यदि दोनों स्टोरी लाइन में मैच करते हैं, तो ये एक ग्रेट कंबीनेशन होता है. भूल भुलैया 2 में भी यही कंटेंट देखने को मिलेगा, जो आपको हंसाएगा भी और डराएगा भी.

पढ़ें. फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने सुनाए राज कपूर से जुड़े किस्से, कहा- खाने के बेहद शौकीन थे 'शो-मैन'

अक्षय कुमार की भूल भुलैया की ज्यादातर शूटिंग जयपुर में हुई थी लेकिन इस बार ये शूटिंग लखनऊ में हुई है. इस संबंध में कार्तिक आर्यन ने कहा कि भूल भुलैया 2 की मुख्य शूटिंग तो लखनऊ में हुई है, लेकिन जयपुर में भी इसका एक रोमांटिक सॉन्ग 'हम नशे में तो नहीं' शूट किया गया है. जयपुर की लोकेशन ने इस सॉन्ग को और खुबसूरत बना दिया. इसके अलावा मनाली और कुछ शॉट्स मुंबई में भी शूट किए गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग कोरोना काल से पहले शुरू हो गई थी, इसी वजह से इस फिल्म को बनने में समय भी ज्यादा लगा. लेकिन मेकर्स को फ़िल्म को लेकर भरोसा था, क्योंकि लंबे समय बाद एक फैमिली एंटरटेनमेंट मूवी लाई जा रही है.

पहले पार्ट से तुलना न करें : कार्तिक ने बताया कि वो अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं, इसलिए उनसे तुलना मुश्किल बात है. जिस अंदाज में उन्होंने काम किया उसे टच करना मुश्किल है. ऐसी ही अपेक्षा है कि ऑडियंस भी उनकी भूल भुलैया 2 को अक्षय कुमार की भूल भुलैया से तुलना नहीं करेगी. चूंकि ये एक अलग फिल्म है, जिसकी अलग स्टोरी और नए कैरेक्टर हैं. जहां तक भूत प्रेत पर विश्वास रखने वाली बात है, तो उन्होंने अब तक न तो कोई भूत देखा है और न देखना चाहते हैं. हालांकि जब भी वो रात को हॉरर मूवी देखते हैं, तो डर जरूर लगता है. उस वक्त जरूर कमरें में लाइट की जरूरत रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.