जयपुर. राजस्थान में मंदिर माफी की जमीन पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को देखते हुए अब ब्राह्मण समाज विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर राजस्थान में देवभूमि मुक्ति अभियान चलाएगा. अभियान को लेकर जयपुर में ब्राह्मण संगठनों ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के साथ चर्चा भी की और फिर मीडिया में इसका ऐलान किया.
पढे़ं: उपचुनाव: बुआ वसुंधरा की कमी को भतीजे ज्योतिरादित्य से पूरा करवाना चाहती है भाजपा: रघु शर्मा
कपिल मिश्रा ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर प्रदेश में जल्द ही मंदिर माफी की जमीन पर होने वाले अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की. मीडिया से कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान में पुजारियों पर हमले की जो घटनाएं हुई, वह इस बात का सबूत हैं कि राजस्थान में अपराधी पूरी तरह निरंकुश हो गये हैं. शंभू पुजारी के मामले में भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है या फिर उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
गहलोत सरकार वर्ग विशेष के अपराधों को कर रही है नजरअंदाज
वहीं छबड़ा में हुए उपद्रव को लेकर कपिल मिश्रा ने कहा कि वहां चाकू और तलवारे लहराई गई और एक पोस्टर भी जारी हुआ जो चिंताजनक है. अब ऐसा लग रहा है कि कुछ खास वर्ग के अपराधियों को मौजूदा सरकार का कोई डर नहीं रहा और यह लोग एक वर्ग विशेष को डराने की कोशिश करते हैं. प्रदेश सरकार तुष्टीकरण करते हुए कुछ खास लोगों के अपराधों को लगातार नजरअंदाज कर रही है. यदि शंभू पुजारी के बदले किसी अन्य धर्म का इंसान होता तो शायद उसके अपराधी की गिरफ्तारी हो जाती.
गोली लगने से घायल पुजारी रघुनंदन शर्मा से मिले कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती पुजारी रघुनंदन शर्मा से मुलाकात की. रघुनंदन शर्मा को आपसी कहासुनी के बाद गोली मार दी गई थी. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस दौरान कपिल मिश्रा के साथ विप्र सेना अध्यक्ष सुनील तिवारी और कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
देवभूमि को बचाने के लिए शुरू होगा अभियान
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी मुकेश दाधीच ने बताया की राजस्थान में जल्द ही मंदिर माफी की जमीन को बचाने के लिए देवभूमि मुक्ति अभियान शुरू होगा. इसके लिए विभिन्न संगठनों से बात कर एक कमेटी का निर्धारण किया जाएगा. दाधीच ने बताया कि नवरात्रि स्थापना दिवस से ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा.