ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कालीचरण सराफ ने विधायक कोष से जारी किए एक करोड़ रुपए - BJP MLA Kalicharan Saraf

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विधायक कालीचरण सराफ ने विधायक निधि से एक करोड़ रुपए जारी किए हैं. साथ ही उन्होंने सरकार से होम आइसोलेशन के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था करने की मांग की है.

Kalicharan Saraf released one crore rupees,  Corona epidemic
कालीचरण सराफ
author img

By

Published : May 4, 2021, 9:40 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार से होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति और पुनः भरने हेतु पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही टीबी हॉस्पिटल को कोविड डेडिकेटेड करने की मांग को दोहराते हुए इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अखिल अरोड़ा से फोन पर बात की.

पढ़ें- SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

कालीचरण सराफ ने अरोड़ा से कहा कि अस्पताल में 300 बेड्स खाली पड़े हैं और वहां ऑक्सीजन प्लांट भी लगा हुआ है. संक्रमण के प्रतिदिन बिगड़ते हालातों के बीच बेड्स और ऑक्सीजन के लिए भटकते मरीजों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से टीबी हॉस्पिटल को तुरंत कोविड डेडिकेटेड किया जाए.

सराफ ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में ऑक्सीजन प्लांट्स को राज्य सरकार की ओर से अधिकृत कर लिया गया है. संक्रमण के दिन प्रतिदिन विकराल होते हालातों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. मरीज घरों में रह कर अपना इलाज ले रहे हैं और सरकार भी संसाधन उपलब्ध करवाने का दावा करते हुए होम आइसोलेशन के लिए ही प्रेरित कर रही है. लेकिन घरों में ऑक्सीजन सिलेण्डर भरने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है.

सराफ ने 18+ युवाओं के वैक्सीनेशन हेतु विधायक कोष से 1 करोड़ जारी किए

विधायक कालीचरण सराफ ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के वैक्सीनेशन हेतु अपने विधायक कोष से एक करोड़ रुपए की राशि जारी करते हुए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा है. साथ ही सराफ ने पूर्व में कोरोना महामारी से लड़ाई में क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाई जी की कोठी, झालाना में 1.60 लाख स्वास्थ्य उपकरणों, 12.60 लाख डिजिटल एक्स-रे मशीन, 5.00 लाख एक्स रे रूम, 1.00 लाख वाटर कूलर विद आर ओ एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु कुल 20.20 लाख की राशि 8 अप्रैल 2021 को जारी की थी.

सराफ ने बेकाबू होते संक्रमण के कारण संसाधनों की कमी को देखते 22 अप्रैल 2021 को क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के जयपुरिया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 25 लाख रुपए की राशि अपने विधायक कोष से जारी की है.

जयपुर. पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने सरकार से होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति और पुनः भरने हेतु पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही टीबी हॉस्पिटल को कोविड डेडिकेटेड करने की मांग को दोहराते हुए इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अखिल अरोड़ा से फोन पर बात की.

पढ़ें- SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

कालीचरण सराफ ने अरोड़ा से कहा कि अस्पताल में 300 बेड्स खाली पड़े हैं और वहां ऑक्सीजन प्लांट भी लगा हुआ है. संक्रमण के प्रतिदिन बिगड़ते हालातों के बीच बेड्स और ऑक्सीजन के लिए भटकते मरीजों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से टीबी हॉस्पिटल को तुरंत कोविड डेडिकेटेड किया जाए.

सराफ ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में ऑक्सीजन प्लांट्स को राज्य सरकार की ओर से अधिकृत कर लिया गया है. संक्रमण के दिन प्रतिदिन विकराल होते हालातों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. मरीज घरों में रह कर अपना इलाज ले रहे हैं और सरकार भी संसाधन उपलब्ध करवाने का दावा करते हुए होम आइसोलेशन के लिए ही प्रेरित कर रही है. लेकिन घरों में ऑक्सीजन सिलेण्डर भरने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है.

सराफ ने 18+ युवाओं के वैक्सीनेशन हेतु विधायक कोष से 1 करोड़ जारी किए

विधायक कालीचरण सराफ ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के वैक्सीनेशन हेतु अपने विधायक कोष से एक करोड़ रुपए की राशि जारी करते हुए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा है. साथ ही सराफ ने पूर्व में कोरोना महामारी से लड़ाई में क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाई जी की कोठी, झालाना में 1.60 लाख स्वास्थ्य उपकरणों, 12.60 लाख डिजिटल एक्स-रे मशीन, 5.00 लाख एक्स रे रूम, 1.00 लाख वाटर कूलर विद आर ओ एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु कुल 20.20 लाख की राशि 8 अप्रैल 2021 को जारी की थी.

सराफ ने बेकाबू होते संक्रमण के कारण संसाधनों की कमी को देखते 22 अप्रैल 2021 को क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के जयपुरिया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 25 लाख रुपए की राशि अपने विधायक कोष से जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.