ETV Bharat / city

राहुल गांधी प्रदेश के मुखिया से कहें...जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा : सराफ - bjp leader on cm gehlot

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राजस्थान दौरे के दौरान किसानों की कर्जमाफी को लेकर सराफ ने कहा, 'जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा' ये प्रदेश के मुखिया को कह दें राहुल गांधी.

rahul gandhi on farmer debt waiver
भाजपा का राहुल गांधी पर निशाना
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:04 PM IST

जयपुर. भाजपा नेता कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हनुमानगढ़ में ही राहुल गांधी ने 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन आज तक राजस्थान में कर्जमाफी नहीं हुई. कम से कम राहुल गांधी प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को यह कहकर जाएं कि जो वादा किया था वह निभाना पड़ेगा.

भाजपा का राहुल गांधी पर निशाना...

सराफ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों को गुमराह करने के लिए प्रदेश के दौरे पर आए हुए हैं, लेकिन राजस्थान के किसानों से किया हुआ वादा आज तक पूरा नहीं हो पाया. यूपीए सरकार के समय राहुल गांधी ने इन सभी कानूनों को लागू करने की मांग की थी और आज मोदी सरकार ने जब इन कानूनों को लागू कर दिया है तो वह विरोध कर रहे हैं. सराफ ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं कि एमएसपी खत्म नहीं होगी और ना ही मंडियां समाप्त होंगी, उसके बावजूद भी यह विरोध गलत है.

पढ़ें : विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने उठाई 'रीट' परीक्षा की तारीख बदलने की मांग

राहुल गांधी पर भी हो मामला दर्ज...

भाजपा विधायक मदन दिलावर के खिलाफ मामला दर्ज होने के सवाल पर सराफ ने कहा कि राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं पर भी महामारी एक्ट में मामला दर्ज होना चाहिए. वे भी हजारों की भीड़ जुटाकर महामारी एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं.

सरकारें आती-जाती रहती हैं, यह सोचें...

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा का कोई नेता जनता की समस्याओं के लिए आवाज उठाता है और आंदोलन करता है तो उस पर महामारी एक्ट लागू कर दिया जाता है. राजनीतिक भेदभाव के आधार पर कार्रवाई करना उचित नहीं है. यदि वह कार्रवाई करेंगे तो उनके लिए उचित नहीं होगा. सरकारें आती-जाती रहती हैं. यदि इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे तो आने वाली सरकार उन पर कार्रवाई करेगी, उन्हें यह सोचना चाहिए.

जयपुर. भाजपा नेता कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हनुमानगढ़ में ही राहुल गांधी ने 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन आज तक राजस्थान में कर्जमाफी नहीं हुई. कम से कम राहुल गांधी प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को यह कहकर जाएं कि जो वादा किया था वह निभाना पड़ेगा.

भाजपा का राहुल गांधी पर निशाना...

सराफ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों को गुमराह करने के लिए प्रदेश के दौरे पर आए हुए हैं, लेकिन राजस्थान के किसानों से किया हुआ वादा आज तक पूरा नहीं हो पाया. यूपीए सरकार के समय राहुल गांधी ने इन सभी कानूनों को लागू करने की मांग की थी और आज मोदी सरकार ने जब इन कानूनों को लागू कर दिया है तो वह विरोध कर रहे हैं. सराफ ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं कि एमएसपी खत्म नहीं होगी और ना ही मंडियां समाप्त होंगी, उसके बावजूद भी यह विरोध गलत है.

पढ़ें : विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने उठाई 'रीट' परीक्षा की तारीख बदलने की मांग

राहुल गांधी पर भी हो मामला दर्ज...

भाजपा विधायक मदन दिलावर के खिलाफ मामला दर्ज होने के सवाल पर सराफ ने कहा कि राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं पर भी महामारी एक्ट में मामला दर्ज होना चाहिए. वे भी हजारों की भीड़ जुटाकर महामारी एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं.

सरकारें आती-जाती रहती हैं, यह सोचें...

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा का कोई नेता जनता की समस्याओं के लिए आवाज उठाता है और आंदोलन करता है तो उस पर महामारी एक्ट लागू कर दिया जाता है. राजनीतिक भेदभाव के आधार पर कार्रवाई करना उचित नहीं है. यदि वह कार्रवाई करेंगे तो उनके लिए उचित नहीं होगा. सरकारें आती-जाती रहती हैं. यदि इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे तो आने वाली सरकार उन पर कार्रवाई करेगी, उन्हें यह सोचना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.