जयपुर. दी बार एसोसिएशन सांगानेर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति महेंद्र कुमार गोयल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर सुरेन्द्र जैन एडवोकेट और महासचिव नेमीचंद सामरिया सहित समस्त कार्यकरिणी को शपथ दिलाई. इस मौके पर जिला जज जयपुर महानगर प्रथम उमा शंकर व्यास ने समारोह की अध्यक्षता की और एडीजे सांगानेर प्रशांत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहे.
मुख्य अतिथि न्यायाधिपति महेंद्र कुमार गोयल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की त्वरित और सुलभ न्याय समय की मांग है. इसलिए बार और बैंच को मिलकर को प्रयास करने चाहिए, जिससे जनता को शीघ्र न्याय मिल सके. वहीं जिला जज जयपुर महानगर प्रथम उमा शंकर व्यास ने कहा कि न्यायालय में आधारभूत सुविधाए होनी चाहिए, जिससे न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता सही माहौल में कार्य कर सके.
यह भी पढ़ें- जालोर: जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी... करंट लगने से 8 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर घायल
समारोह में उपाध्यक्ष रोहित कुमावत, कोषाध्यक्ष संजय खींची, संयुक्त सचिव रामनरेश शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष कौशलेंद्र शर्मा और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई. इस मौके पर हाइकोर्ट बार अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर प्रथम अरविंद कुमार जांगिड़, अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट सांगानेर विनोद गुप्ता और ज्योति सिंह मीणा, मोबाइल मजिस्ट्रेट मोहित कुमार, चाकसू बार के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन सहित अन्य अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारीगण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.