ETV Bharat / city

जयपुर : संयुक्त अभिभावक संघ ने सरकार व निजी स्कूल संचालकों की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, जल्द करेंगे धरना-प्रदर्शन - Goodwill sacrifice in jaipur

जयपुर में स्कूल फीस मुद्दे को लेकर बुधवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने निजी स्कूल संचालक और सरकार की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. संयुक्त अभिभावक संघ जल्द ही धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
सरकार व निजी स्कूल संचालकों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में स्कूल फीस मुद्दे को लेकर सरगर्मियां देखने को मिल रही है. अभिभावकों के आंदोलन के बाद निजी स्कूल संचालकों ने भी एक बड़ा आंदोलन शुरू किया है. बुधवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने निजी स्कूल संचालक और सरकार की सद्बुद्धि के लिए मुहाना मंडी रोड स्थित केसर चौराहे पर ओमाश्रय सेवा धाम में सद्बुद्धि यज्ञ किया.

सरकार व निजी स्कूल संचालकों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ

सद्बुद्धि यज्ञ के बाद संयुक्त अभिभावक संघ जल्द ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. स्कूल फीस का मामला फिलहाल हाईकोर्ट में चल रहा है. दूसरी ओर शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद निजी स्कूल संचालक 70 फीसदी फीस लेने पर राजी हो गए हैं लेकिन फीस का अंतिम निर्णय हाईकोर्ट ही करेगा. दूसरी ओर संयुक्त अभिभावक संघ चाहता है कि निजी स्कूल संचालक अभिभावकों से 25 फीसदी ही फीस ले.

अभिभावक संघ की ओर से धारा 144 को ध्यान में रखते हुए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें केवल संगठन के पदाधिकारी ही मौजूद रहे और उन्होंने ही यज्ञ में आहुतियां दी. संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि 20 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था और सरकार को अल्टीमेट भी दिया गया था कि इस मामले को लेकर कोई समाधान नहीं किया जाता है तो संयुक्त अभिभावक संघ उग्र आंदोलन करेगा.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' अभियान में लापरवाही, 5 उचित मूल्य दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित

संघ का आरोप है कि मंत्री से वार्ता के बाद निजी स्कूल संचालक लगातार हठधर्मिता कर रहे हैं और पहले की तरह ही अभिभावकों पर दबाव बनाकर फीस वसूलने में लगे हुए हैं. कुछ स्कूल संचालक लेट फीस शुल्क भी जमा कराने की धमकी दे रहे हैं. संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि पिछले दिनों निजी स्कूल संचालकों ने जो प्रदर्शन किया और राज्य सरकार की प्रतिकृया देखने को मिली.

उसमें अभिभावकों को कोई तवज्जों नहीं दी गई. इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी भी है. साथ ही फीस को लेकर कई महीनों से अभिभावक पीड़ित और प्रताड़ित हैं. अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है. अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि एक-दो दिन में हम लोग धरना प्रदर्शन भी करेंगे. सद्बुद्धि यज्ञ दौरान संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल उपाध्यक्ष मनोज शर्मा आदि भी मौजूद रहे.

जयपुर. प्रदेश में स्कूल फीस मुद्दे को लेकर सरगर्मियां देखने को मिल रही है. अभिभावकों के आंदोलन के बाद निजी स्कूल संचालकों ने भी एक बड़ा आंदोलन शुरू किया है. बुधवार को संयुक्त अभिभावक संघ ने निजी स्कूल संचालक और सरकार की सद्बुद्धि के लिए मुहाना मंडी रोड स्थित केसर चौराहे पर ओमाश्रय सेवा धाम में सद्बुद्धि यज्ञ किया.

सरकार व निजी स्कूल संचालकों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ

सद्बुद्धि यज्ञ के बाद संयुक्त अभिभावक संघ जल्द ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. स्कूल फीस का मामला फिलहाल हाईकोर्ट में चल रहा है. दूसरी ओर शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद निजी स्कूल संचालक 70 फीसदी फीस लेने पर राजी हो गए हैं लेकिन फीस का अंतिम निर्णय हाईकोर्ट ही करेगा. दूसरी ओर संयुक्त अभिभावक संघ चाहता है कि निजी स्कूल संचालक अभिभावकों से 25 फीसदी ही फीस ले.

अभिभावक संघ की ओर से धारा 144 को ध्यान में रखते हुए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें केवल संगठन के पदाधिकारी ही मौजूद रहे और उन्होंने ही यज्ञ में आहुतियां दी. संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि 20 नवंबर को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था और सरकार को अल्टीमेट भी दिया गया था कि इस मामले को लेकर कोई समाधान नहीं किया जाता है तो संयुक्त अभिभावक संघ उग्र आंदोलन करेगा.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' अभियान में लापरवाही, 5 उचित मूल्य दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित

संघ का आरोप है कि मंत्री से वार्ता के बाद निजी स्कूल संचालक लगातार हठधर्मिता कर रहे हैं और पहले की तरह ही अभिभावकों पर दबाव बनाकर फीस वसूलने में लगे हुए हैं. कुछ स्कूल संचालक लेट फीस शुल्क भी जमा कराने की धमकी दे रहे हैं. संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि पिछले दिनों निजी स्कूल संचालकों ने जो प्रदर्शन किया और राज्य सरकार की प्रतिकृया देखने को मिली.

उसमें अभिभावकों को कोई तवज्जों नहीं दी गई. इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी भी है. साथ ही फीस को लेकर कई महीनों से अभिभावक पीड़ित और प्रताड़ित हैं. अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है. अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि एक-दो दिन में हम लोग धरना प्रदर्शन भी करेंगे. सद्बुद्धि यज्ञ दौरान संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल उपाध्यक्ष मनोज शर्मा आदि भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.