जयपुर. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बीएसपी सुप्रीमो को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजस्थान में दलित अत्याचारों को लेकर मायावती के आरोपों पर पलटवार करते हुए अवाना ने मायावती की मानसिकता को खराब बताया है. जोगिंदर अवाना ने कहा कि मायावती को (Awana Big Statement on BSP Supremo) उत्तर प्रदेश की जनता ने ही जवाब दे दिया है, जहां वह उस कांग्रेस पार्टी से भी नीचे चली गई हैं, जिसकी उत्तर प्रदेश में सबसे कम सीटें आती थीं.
अवाना ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में मायावती की तीन-चार बार सरकार रही है, वह सरकार चला चुकीं मायावती अब नतीजों के बाद बौखला गई हैं. उसी बौखलाहट में राजस्थान को लेकर वह बयानबाजी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब मायावती को राजस्थान के सपने देखने बंद कर देना चाहिए, क्योंकि जिस उत्तर प्रदेश के पीछे (BSP Future in UP) बसपा चल रही थी वह उत्तर प्रदेश में ही समाप्त हो गई है तो राजस्थान में उसे सपने देखने बंद कर देना चाहिए.
आपको बता दें की जबसे राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरी बार बसपा विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया है, उसके बाद से ही मायावती मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगातार जुबानी हमला बोलती रही हैं. बुधवार को भी मायावती ने राजस्थान में बढ़ रहे दलित अत्याचारों के खिलाफ (Dalit Atrocity in Rajasthan) ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार दलितों आदिवासियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. ऐसे में राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.