जयपुर. लालसोट में महिला चिकित्सक के आत्महत्या के मामले के बाद (protest in rajasthan against dausa lady doctor suicide case) प्रदेशभर के चिकित्सक संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया था. शहर के लगभग सभी प्राइवेट हॉस्पिटल पूर्ण रूप से बंद हैं तो वहीं सरकारी अस्पतालों में भी विभिन्न चिकित्सक संगठनों ने 2 घंटे कार्य का बहिष्कार करमे का ऐलान किया है. लेकिन इसी बीच आंदोलन में एक बार फिर चिकित्सक संगठन के दो फाड़ हो गए हैं. जिसके तहत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बाद अब जयपुर मेडिकल एसोसिएशन ने भी हड़ताल वापस ले ली है. जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है.
दरअसल, 2 दिन पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आंदोलन समाप्त करने की बात कही थी. ऐसे में जयपुर मेडिकल एसोसिएशन ने भी हड़ताल (JMA withdraws strike in dausa female doctor suicide case) वापस लेने की बात कही है. जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ अनुराग धाकड़ ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है.
संगठन के हुए दो फाड़: दरअसल बीते दिन चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों की जयपुर के विभिन्न स्थानों पर बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें जयपुर मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने की बात कही. वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के प्रतिनिधियों ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है. इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने की बात कही गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि आंदोलन के बीच चिकित्सक संगठनों के दो फाड़ हो गए हैं. इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी संगठन के चिकित्सकों की ओर से आमरण अनशन करने की बात भी सामने आई है.
सरकारी क्षेत्र के चिकित्सक संगठनों में भी दो फाड़ नजर आ रहे हैं. जहां एक ओर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह ओला ने हड़ताल खत्म करने की बात कही है, तो वहीं डॉ अजय चौधरी ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में 2 घंटे ओपीडी बहिष्कार का भी ऐलान किया गया है.